![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/16_01_2022-mohammad_safi_khan_kanpur_bsp_cant_22385971.jpg)
RGAन्यूज़
यूपी विधानसभा चुनाव में बसपा ने कानपुर कैंट सीट से मोहम्मद सफी खान को प्रत्याशी घोषित किया है। उनपर दर्ज मुकदमों की सूची इंटरनेट मीडिया के सोशल प्लेटफार्म पर वायरल हो रही है। पार्टी में ही अंदरखाने का विरोध शुरू हो गया है
कानपुर में कैंट सीट से बसपा प्रत्याशी पर मुकदमे।
कानपुर,। बसपा ने कैंट विधानसभा सीट से मोहम्मद सफी खान को टिकट दिया है। सफी पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, धोखाधड़ी, सेवन क्रिमिनल ला अमेंडमेंट एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में सात मुकदमे दर्ज हैं। विरोधी दलों के नेता उन पर दर्ज मुकदमों की सूची इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर रहे हैं, वहीं उनकी पार्टी में भी अंदरखाने विरोध होने लगा है। हालांकि, बसपा उम्मीदवार का कहना है कि उन पर दर्ज मुकदमे राजनीति से प्रेरित
भाई-भांजा जिला बदर : बसपा ने कैंट विधानसभा से मोहम्मद सफी खान उर्फ पप्पू बाली को टिकट दिया है। पप्पू पर चकेरी थाने में हत्या, हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी, लूट समेत कई गंभीर धाराओं में सात मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, उनके भाई आरिफ उर्फ चिरौंदा पर हत्या, हत्या के प्रयास व सेवन क्रिमिनल ला अमेंडमेंट एक्ट की धारा में सात मुकदमे व जकी खान उर्फ गुड्डू पर हत्या, हत्या के प्रयास लूट समेत कुल छह मुकदमे दर्ज हैं। आपराधिक इतिहास होने के कारण पुलिस उनके दो भाइयों व भांजे को जिला बदर करा चुकी है।
मुकदमों की जानकारी करेंगे : मोहम्मद सफी खान का कहना है कि उन पर दर्ज मुकदमे फर्जी तरीके से लगाए गए हैं। दो मामलों में वे हाईकोर्ट में गए हैं। वहीं, बसपा के महानगर अध्यक्ष देवी प्रसाद तिवारी का कहना है कि मुकदमों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसकी जानकारी करेंगे।