![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/15_01_2022-kanpur_corona_news_22384040.jpg)
RGAन्यूज़
कोरोन संक्रमण की तीसरी लहर बढ़ती जा रही है और विशेषज्ञों ने नए वैरिएंट ओमिक्रोन को तेजी से फैलने वाला बाताया है। ऐसे में मास्क ही एकमात्र हथियार बचा है लेकिन उसका सही प्रयोग करके ही बचाव संभव हो सकता
कोरोना से बचाव में मास्क का प्रयोग जरूरी।
कानपुर,। कोरोना से जंग में मास्क ही सबसे बड़ा हथियार है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोरोना के चाहे जितने नए वैरिएंट आ जाएं, मास्क के सही इस्तेमाल से इसका प्रसार रोका जा सकता है। चौंकाने वाली बात यह है कि मास्क लगाना ही बचाव के लिए काफी नहीं है बल्कि उसका सही ढंग से इस्तमाल करने से ही ओमिक्रोन जैसे वैरिएंट से बचा जा सकता है। यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ साइंसेज के निदेशक डा. प्रवीण कटियार भी कहते हैं कि ओमिक्रोन से बचाव में सर्जिकल के ऊपर कपड़े का मास्क दोहरी सुरक्षा प्रदान करता है। अकेला सर्जिकल मास्क बचाव में कारगर नहीं होता है। इसके अलावा एन-95 या श्वासा मास्क लगाना ही काफी नहीं बल्कि उसका इस्तेमाल का सही तरीका भी जानना जरूरी है तभी पूरी तरह से बचाव संभव हो सकता
दोहरी सुरक्षा है जरूरी : बेहद संक्रामक ओमिक्रोन से बचाव में सिंगल लेयर कपड़े का मास्क कारगर नहीं है। इसके लिए दो या तीन लेयर वाले फेस मास्क उपयुक्त हैं।एन-95 मास्क भी बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है क्योंकि इसमें फाइबर का घना नेटवर्क होता है। यह हवा में मौजूद 95 प्रतिशत तक कणों को फिल्टर कर देता
मास्क की प्रभावशीलता
कपड़े का मास्क : बाजारों में मौजूद कपड़े के मास्क अपनी डिजाइन के कारण संक्रमण से बचाव में प्रभावहीन साबित हो रहे हैं। कपड़े का मास्क अच्छा विकल्प होता है लेकिन इसके रेशे वायरस को नहीं रोक पाते।
सर्जिकल मास्क : सर्जिकल मास्क वायरस को रोकने में उपयुक्त होते हैं। हालांकि, इनका उपयोग एक ही बार करना चाहिए। यह 60 प्रतिशत तक सांस में मौजूद कणों को फिल्टर कर देता है, लेकिन यह सही तरह से चेहरे को ढंक नहीं पाता। इसके चलते यह संक्रमण से बचाव में पूर्ण उपयोग नहीं साबित होता।
सबसे उपयुक्त एन-95 मास्क : एन-95 मास्क को सबसे उपयुक्त माना जाता है। इनकी डिजाइन और रेस्पिरेटर क्षमता संक्रमण से बचाव में कारगर साबित होती है। यह मास्क पहनने वाले और उसके आस-पास के लोगों के लिए सुरक्षित होता है।
मास्क लगाने पर रखें ध्यान : अक्सर देखने में आया है कि मास्क तो लोग लगाते हैं लेकिन इसके बावजूद संक्रमण की चपेट में आ जाते हैं। इसके पीछे वजह सिर्फ एक है कि मास्क का प्रयोग का तरीका गलत होता है। इसलिए मास्क लगाने पर नीचे दी गई बातों को अमल में जरूर लाएं..।