

RGAन्यूज़
-पिछले हफ्ते की तुलना में 32 प्रतिशत तक कम हो गई यात्रियों की
कोरोना को देख रेल यात्रियों के ठिठके कदम
, कानपुर : तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण का असर अब रेल परिचालन पर भी दिखाई देने लगा है। ट्रेनों में यात्रियों की संख्या पिछले सप्ताह की तुलना में तीन से 32 प्रतिशत तक गिर गई है। दिल्ली जाने वाले यात्रियों की बात करें तो पहले श्रमशक्ति में सीट मिलना मुश्किल होता था, लेकिन अब सीटें खाली होने से यात्रा के दो घंटे पहले तक टिकट मिल रहा है। मुंबई के लिए सेंट्रल से साप्ताहिक ट्रेनें हैं, जिनमे टिकट की मारामारी रहती थी, लेकिन अब इनमे भी सीटें खाली हैं। दिल्ली हावड़ा के बीच दौड़ने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों की भी यही स्थिति है। सेंट्रल स्टेशन से रोजाना 250 से ज्यादा ट्रेनें आती जाती हैं। करीब 80 हजार यात्रियों का आवागमन होता है जो घटकर 60-65 हजार पर आ
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के हालात काफी भयावह हैं। लाकडाउन की बंदिशों के बीच दिल्ली से आने वालों की संख्या जहां बढ़ी है, वहीं अब जाने वाले कम हो गए हैं। सेंट्रल स्टेशन से दिल्ली जाने वाली कानपुर आनंद विहार की बात करें तो दो जनवरी को ट्रेन का यात्री लोड 86 प्रतिशत था जो कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद 37 प्रतिशत तक गिर गया। इस ट्रेन में दिल्ली जाने के लिए आपको आसानी से सीट मिल जाएगी। शताब्दी एक्सप्रेस में सात जनवरी को यात्री लोड 40 प्रतिशत था जो ठीक सात दिन में घटकर 28 प्रतिशत पर जा पहुंचा। सेंट्रल स्टेशन से चलने वाली सभी 26 ट्रेनों का यही हाल है।
----
ट्रेनों का यात्री लोड
ट्रेन 2-7 जनवरी 9-14 जनवरी
श्रमशक्ति एक्सप्रेस 72 प्रतिशत 63 प्रतिशत
शताब्दी एक्सप्रेस 40 प्रतिशत 28 प्रतिशत
कालिदी एक्सप्रेस 119 प्रतिशत 87 प्रतिशत
बेतवा एक्सप्रेस 76 प्रतिशत 70 प्रतिशत
एलटीटी एक्सप्रेस 69 प्रतिशत 57 प्रतिशत
कानपुर आनंद विहार 86 प्रतिशत 49 प्रतिशत
कानपुर बांद्रा एक्सप्रेस 112 प्रतिशत 109 प्रतिशत
कानपुर बलसाड 76 प्रतिशत 51 प्रतिशत
अमृतसर एक्सप्रेस 110 प्रतिशत 92 प्रतिशत
जम्मूतवी एक्सप्रेस 104 प्रतिशत 81 प्रतिशत
काठगोदाम गरीब रथ 54 प्रतिशत 42 प्रतिशत
----
कोरोना संक्रमण बढ़ने से लोग जरूरत पर ही यात्राएं कर रहे हैं। रेलवे भी लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए कोविड गाइडलाइन के साथ ही यात्रा की अनुमति दे रहा है।
संतोष कुमार त्रिपाठी, सहायक वाणिज्य प्रबंधक सेंट्रल स्टेशन