

RGAन्यूज़
संक्रमण की रफ्तार देख बचाव के उपकरणों ने गति पकड़ ली है। तापमान मापने वाली आई आर्गन थर्मामीटर भाप उपकरण पल्स ऑक्सीमीटर समेत विभिन्न सुरक्षा उपकरणों की डिमांड बढ़कर तीन गुना हो गई है। ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर की डिमांड अब फिर से शुरू हो गई
कोरोना संक्रमण से मौतें शुरू होते ही लोग घरों में रखने लगे आक्सीजन कंसंट्रेटर।
लखनऊ ] । संक्रमण की रफ्तार देख बचाव के उपकरणों ने गति पकड़ ली है। तापमान मापने वाली आई आर्गन, थर्मामीटर, भाप उपकरण, पल्स ऑक्सीमीटर समेत विभिन्न सुरक्षा उपकरणों की डिमांड बढ़कर तीन गुना हो गई है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की डिमांड अब फिर से शुरू हो गई है। लोग इसे अभी से खरीदकर स्टोर करने लगे हैं, लेकिन आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इस बार अधिकांश मरीज बिना अस्पताल गए खुद से घर पर ठीक हो रहे हैं।
दवा कारोबारियों के मुताबिक नए साल्ट molna piravir की मांग हो रही है। यहां तक कि मेडिसिन मार्केट में बाहर से आने वाले कारोबारी संक्रमण से बचाव के उपकरण बड़ी संख्या में मांग रहे हैं। चलन से बाहर हुए सैनिटाइजर की बिक्री अब दोगुनी हाे गई है। स्टीम उपकरण हो या फिर कोविड कंट्रोल के अन्य आइटम सभी की कीमतें भी रपतार भर रही हैं। डिमांड अधिक देख इसका फायदा कंपनियां भी उठा रही हैं। रोज कीमतों में बदलाव हो रहे है। इसका असर मरीजों और आमजनों पर पड़ रहा है। लोग मजबूरी में महंगे दाम पर सुरक्षा उपकरण खरीदने को मजबूर
उपकरणों की बढ़ गई कीमतः
उपकरण- पहले - अब (कीमत रुपये में)
आईआरगन 500 से 800 800 से 1
थर्मामीटर सामान्य 80 से 100 100 से 120
थर्मामीटर डिजिटल 120 से 140 150 से 160
पल्स आक्सीमीटर लोकल-500 से 800 800 से 1200
भाप उपकरण 250 से 300 350 से 500
आक्सीजन कंसंट्रेटर 20,000 से 25,000 25,000 से 49,000
ब्रांडेड- 60,000 से 80,000
राेना संक्रमण को देखते हुए इधर फिर से सुरक्षा उपकरणों की मांग ने तेजी पकड़ी है। करीब तीन गुनी खपत बाजार में है। इनमें सबसे ज्यादा बिक्री आईआर्गन, थर्मामीटर, भाप उपकरण, पल्स ऑक्सीमीटर की खपत में तेज उछाल है। -यतिन मलिक, सर्जिकल के थोक का
नए साल्ट molna piravir की मांगः लखनऊ केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश कुमार बताते हैं कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार देख नया साल्ट molna piravir की मांग थोक बाजार में है। विभिन्न कंपनियां इस साल्ट को अलग-अलग नामों से बाजार में उतार चुकी हैं। इनकी कीमत प्रति कैप्सूल 35 से 65 रुपया है। करीब 40 कैप्सूल की डोज है। चिकित्सक की सलाह लेकर लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।