इलाहाबाद शहर उत्तरी सीट जहां प्रचार ज्यादा और मतदान होता है सबसे कम

harshita's picture

RGA न्यूज़

इलाहाबाद उत्तरी विधानसभा में सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे तथा गणमान्य लोग रहते हैं। हर बार चुनावों से पहले मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग सबसे ज्यादा प्रचार-प्रसार भी यहीं कराता है। मगर मतदान के दिन बूथों पर कतार नहीं दिखाई देती है

जनपद में सबसे कम मतदान प्रतिशत हमेशा इलाहाबाद उत्तरी विधानसभा का ही रहता है

प्रयागराज, यह कहा और माना जाता है कि इलाहाबाद उत्तरी विधानसभा में सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे तथा गणमान्य लोग रहते हैं। हर बार चुनावों से पहले मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग सबसे ज्यादा प्रचार-प्रसार भी यहीं कराता है। मगर मतदान के दिन बूथों पर कतार नहीं दिखाई देती है। जनपद में सबसे कम मतदान प्रतिशत हमेशा इलाहाबाद उत्तरी विधानसभा का ही रहता है। लोकतंत्र को मजबूत करने की डोर यहां कमजोर रह जीती है। यह अचरज की बात रही है कि जहां सबसे ज्यादा जागरूक और शिक्षित लोग हैं वहीं मतदान कम होता रहा है। पिछले चुनावों तुलना में इस बार क्या मतदान बढ़ेगा, यह देखने वाली बात रहेगी

24 प्रतिशत मतदान ने सभी को चौंकाया था

2007 के विधानसभा चुनाव में प्रयागराज में सबसे कम मतदान इलाहाबाद उत्तरी में हुआ था। यहां पर कुल मतदान 24 प्रतिशत ही रहा था। इस आंकड़े पर लोगों को विश्वास ही नहीं हाे रहा था। मगर यह सच्चाई थी। इस चुनाव में पुरुषों का मतदान प्रतिशत 26.53 और महिलाओं का 20.56 प्रतिशत था।

2012 और 2017 में भी नहीं सुधरी स्थिति

2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव में भी इलाहाबाद उत्तरी में मतदान प्रतिशत की स्थिति नहीं सुधरी। तमाम कोशिशों के बावजूद 40.87 और 41.80 प्रतिशत मतदान ही हो पाया। आदर्श बूथ के अलावा दूसरी तैयारियां भी यहां के वोटरों को बूथों तक लाने में नाकाम रहीं।

-4,809 युवा वोटर हैं इलाहाबाद उत्तरी में

-11,740 मतदाताओं की उम्र है 80 साल से अधिक

-1,06,307 मतदाता है 30-39 आयु के

-24 प्रतिशत मतदान हुआ था 2007 में

-40.87 प्रतिशत वोट पड़े थे 2012 में

-41.80 प्रतिशत मत डाले गए थे 2017 में

-6,47,350 लोग रहते हैं इलाहाबाद उत्तरी में

-4,38,237 मतदाता करते हैं मताधिकार का प्रयोग

-2,40,863 पुरुष मतदाता डालेंगे इस बार वोट

-1,97,280 महिला वोटरों पर रहेगी सबकी नजर

-94 वोटर हैं थर्ड जेंडर के भी

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.