यूपी चुनाव 2022: चुनावी सरगर्मी में ऐसा भी नजारा, यूपी के कैबिनेट मंत्री नंदी ने छानी कचौड़ी

harshita's picture

RGA न्यूज़

प्रयागराज में एक दुकान पर कचौरी छानने के बाद मंत्री नंदी बोले कि वह भी आम आदमी है। उन्होंने मंत्री बनने से पहले खूब संघर्ष किया है। शुरुआती दिनों में समोसा बनाने से लेकर कचौड़ी छानने और सड़क किनारे दुकान लगाने का भी काम कर चुके हैं।

यूपी चुनाव 2022 : यूपी के कैबिनेट मंत्री नंदी ने प्रयागराज में शहर दक्षिणी में एक दुकान पर कचौरी छानी।

प्रयागराज, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की सरगर्मी बढ़ गई है। नेता क्षेत्र में सक्रिय हो चुके हैं। वह तरह तरह के हथकंडे अपनाकर लोगों को अपने साथ जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्‍ता नंदी ने शहर दक्षिणी के क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए चंद्रलोक के पास एक दुकान पर लोगों से संवाद किया। इस दौरान उन्‍होंने एक दुकान पर खड़े होकर स्वयं कचौड़ी भी छानी।

बोले- कचौड़ी छानने व सड़क किनारे लगा चुके हैं दुकान

मंत्री नंदी बोले कि वह भी आम आदमी है। उन्होंने मंत्री बनने से पहले खूब संघर्ष किया है। शुरुआती दिनों में समोसा बनाने से लेकर कचौड़ी छानने और सड़क किनारे दुकान लगाने का भी काम कर चुके हैं। इसलिए वह छोटे से लेकर बड़े सभी दुकानदारों, व्यापारियों की समस्याओं को भली भांति जानते और समझते हैं। कैबिनेट मंत्री नंदी पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं व्यापारियों के घर भी गए। वहां उनकी समस्याओं को भी सुना। बोले आम जनता ने उन्हें सर माथे पर बिठाया है। वह सभी के आभारी हैं। इस दौरान संदीप अग्रहरी, श्याम केसरवानी, राजू नाथ यादव, नीना गुप्ता गुप्ता, अभिषेक केसरवानी, मोहन यादव, बृजेश श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार वर्मा, मयंक गुप्ता, चन्नी गुप्ता आदि मौजूद रहे।

खिलाडि़याें का उत्‍साहवर्धन किया

मंत्री नंदी डीएवी इंटर कालेज मैदान मीरापुर में आयोजित ठाकुर हर नारायण सिंह डिग्री कालेज, मेमोरियल क्रिकेट (टी -20 टूर्नामेंट) के शुभारंभ समारोह में भी शामिल हुए। उदय प्रताप सिंह ने मंत्री नंदी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इससे पहले उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों से आए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साह बढ़ाया।

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने भी छानी थी पकौड़ी

पिछले दिनों यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ ने भी शहर पश्चिमी के भ्रमण के दौरान एक चाय पकौड़ी की दुकान पर रुककर लोगों से संवाद किया था। उस दौरान वह पकौड़ी भी छाने थे। उसका वीडियो भी वायरल हुआ था। बमरौली के पास स्थित चाय पान की उस दुकान पर उन्होंने चुनाव के मद्देनजर लोगों का मन टटोला था साथ ही अलग अलग तरह के स्टार्टअप के लिए भी प्रेरित किया था।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.