चुनावी दौर में भाकियू के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता राकेश टिकैत का आज प्रयागराज आगमन अहम होगा

harshita's picture

RGA न्यूज़

भाकियू टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष अनुज सिंह का कहना है कि तीन दिन तक राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत यहां रहेंगे। किसानों की समस्याओं का कैसे समाधान हो और किसान कैसे खुशहाल बनें इस पर मंथन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चिंतन शिविर में कई राज्यों से किसान आएंगे।

भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत प्रयागराज में तीन दिवसीय चिंतन शिविर में शामिल होंगे।

प्रयागराज, भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आज रविवार की दोपहर प्रयागराज आएंगे। भारतीय किसान यूनियन द्वारा परेड मैदान पर आयोजित तीन दिवसीय चिंतन शिविर में भाग लेंगे। यूनियन के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और किसानों के साथ वे तमाम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। साथ ही किसानों की हक की लड़ाई लड़ने के लिए रणनीति बनाएंगे। चुनावी मौसम में किसानों के इस चिंतन शिविर को काफी अहम माना जा रहा है।

16 से 18 जनवरी तक प्रयागराज में चिंतन शिविर में शामिल होंगे टिकैत

भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का रविवार दोपहर करीब एक बजे दिल्ली से प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पर आगमन होगा। यहां से वे सीधे परेड मैदान में चिंतन शिविर में पहुंचेंगे। 16 से 18 जनवरी तक चलने वाले चिंतन शिविर में चरणबद्ध तरीके से मुद्दाें पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इसमें सर्वप्रथम मिनिमम सपोर्ट प्राइस (एमएसपी) पर चर्चा होगी। किसान इसे सबसे बड़ा मुद्दा मनाते हैं। इसके अलावा धान खरीद में हो रही मनमानी और किसानों के शोषण का मुद्दा भी उठाया जाएगा।

प्रयगराज में बनेगी रणनीति

छह माह तक किन-किन मुद्दों को लेकर आवाज उठाई जाएगी, इस पर रणनीति बनाई जाएगी। जून के अंतिम सप्ताह में फिर बैठक की घोषणा होगी और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।

कोरोना गाइडलाइन का पालन होगा : अनुज सिंह

जिलाध्यक्ष अनुज सिंह का कहना है कि तीन दिन तक राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत यहां रहेंगे। किसानों की समस्याओं का कैसे समाधान हो और किसान कैसे खुशहाल बनें, इस पर मंथन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चिंतन शिविर में कई राज्यों से किसान आएंगे। कोरोना को लेकर जो नियम बनाए गए हैं, उसका पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.