मेरठ में रोजाना मिल रहे एक हजार से ज्‍यादा कोरोना संक्रमित, पढ़िए क्‍या कह रहे चिकित्‍सक

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Meerut Corona News Update मेरठ में कोरेाना का लगातार बढ़ता ग्राफ डरा रहा है। अब जिले में कोरोना संक्रमण से ग्रसित 7777 सक्रिय मरीज और 37 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती में करा रहे इलाज। ऐसे में बेहद सावधानी बरतनी ज

Meerut Coronavirus Update मेरठ जिले में प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ र

मेरठ,। मेरठ में बीते चार दिनों से कोरोना संक्रमण के रोजाना एक हजार से अधिक मरीज मिल रहे हैं। कोरोना संक्रमण की दर दस प्रतिशत से अधिक बनी हुई है। संक्रमण की तेज हुई रफ्तार लोगों को डरा रही है। शनिवार को कुल 1061 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले। इनमें 642 नए मरीज मिले और 419 मरीज कांटेक्ट ट्रेसिंग में संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमितों में छात्र, स्वास्थ्य कर्मचारी, विभिन्न संगठनों के लोग व सफाई कर्मचारी शामिल हैं। 11 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 

8132 सैंपलों की जांच

मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि शनिवार को कुल 8132 सैंपलों की जांच गई। इसमें कुल 1061 मरीजों में 386 महिलाएं और 675 पुरुष हैं। जबकि 507 मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। अब जिले में कोरोना संक्रमण से ग्रसित कुल 7777 सक्रिय मरीज हैं। इनमें 37 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं और 7740 होम आइसोलेशन पर रहकर इलाज करा रहे हैं। साथ ही बताया कि संक्रमण की चेन बढऩे से अब जिले के हर क्षेत्र में संक्रमित पाए जा रहे हैं।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.