![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/16_01_2022-amit-shah_19262722_183029557_22385913.jpg)
RGA न्यूज़
31 दिसंबर की रात सर्किट हाउस में बृज क्षेत्र के चुनिंदा पदाधिकारियों के साथ बैठक फिर अगले ही दिन सांसद संतोष गंगवार के घर खास मुलाकात। करीब 15 दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे ने बड़ा इशारा कर दिया था
31 दिसंबर की रात अमित शाह से खास मुलाकात का दिखा असर, सामने आया टिकटों के पीछे का चेहरा
बरेली, 31 दिसंबर की देर रात सर्किट हाउस में बृज क्षेत्र के चुनिंदा पदाधिकारियों के साथ बैठक और फिर अगले ही दिन सुबह सांसद संतोष गंगवार के घर खास मुलाकात। करीब 15 दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे ने बड़ा इशारा कर दिया था। यही कि अबकी टिकट केंद्रीय नेतृत्व की स्क्रीनिंग के बाद ही होंगे। शनिवार को यह बात सामने आ भी गई। कई टिकटों के पीछे पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार का चेहरा भी दिखाई दे रहा
शहर में 31 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रोड शो किया था। रोड शो के दौरान करीब ढाई घंटे तक उन्होंने अपने साथ राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार को रखा। उनकी रैली का मार्ग राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के आवास के सामने मुख्य मार्ग से रखा गया था। रैली के वक्त राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने अमित शाह को वहां के बारे में काफी कुछ बताया। उनकी नजदीकियां काफी कुछ कह रही थी। रैली के बाद सर्किट हाउस में अमित शाह ने बृज प्रांत के चुनिंदा पदाधिकारियों के साथ बैठक की। अगली सुबह वह संतोष गंगवार के भारत सेवा ट्रस्ट स्थित आवास पर मिलने गए। इस खास मुलाकात ने बड़ा इशारा कर दिया।
बताया जा रहा है कि टिकटों के वितरण में केंद्रीय नेतृत्व की अहम भूमिका रही है। केंद्रीय स्तर से ही प्रत्याशियों की दो बार स्क्रीनिंग भी की गई। इसके साथ ही एक बार स्थानीय स्तर और एक बार प्रदेश स्तर पर भी दावेदारों की स्क्रीनिंग रिपोर्ट केंद्र तक पहुंची। तमाम विश्लेषण के बाद प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए गए। इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के करीबी माने जाने वाले डा. एमपी आर्य को नवाबगंज, डा. डीसी वर्मा को मीरगंज और डा. राघवेंद्र शर्मा को बिथरीचैनपुर से टिकट मिला है।
संघ के दो लोगों को भी बनाया प्रत्याशी
भाजपा ने फिलहाल जिले की आठ सीटों पर प्रत्याशियों के नाम खोले हैं। इनमें संघ के दो लोगों को भी प्रत्याशी बनाया गया है। कैंट सीट पर टिकट पाने वाले संजीव अग्रवाल प्रदेश में सह कोषाध्यक्ष हैं, साथ ही लंबे समय से संघ से भी जुड़े हैं। इसी तरह बिथरीचैनपुर से प्रत्याशी बनाए गए डा. राघवेंद्र शर्मा भी लंबे समय से संघ से जुड़े हैं।