![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/16_01_2022-vaccination_in_meerut1_22386025.jpg)
RGAन्यूज़
Corona Vaccine Meerut मेरठ में तीन जनवरी को पहली डोज लगवाने वाले किशोरों को 30 जनवरी से दूसरी डोज लगवाने का टीकाकरण भी शुरू हो जाएगी। क्योंकि इस आयु वर्ग के किशोरों को शासन की ओर से कोवैक्सीन का टीका लगाया जा रहा
corona vaccine meerut मेरठ में अभी 2.87 लाख वयस्क टीकाकरण से दूर हैं।
मेरठ, corona vaccine meerut मेरठ में कोरोना संक्रमण की नई लहर उभरने के बीच कोरोनारोधी टीकाकरण की रफ्तार बढ़ गई है। हालांकि अभी जिले के 18 से अधिक आयु के लक्षित 25.62 लाख लोगों के सापेक्ष 2.87 लाख टीकाकरण से दूर बने हुए हैं। उधर वयस्कों से करीब एक वर्ष बाद 15 से 18 आयु के किशोरों के तीन जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में वे वयस्कों से आगे निकल रहे हैं। 12 दिनों के भीतर ही जिले में लक्षित 15 से 18 आयु वर्ग के 2.41 लाख किशोरों में 68733 किशोरों ने पहली डोज लगवा ली
कोवैक्सीन का टीका
तीन जनवरी को पहली डोज लगवाने वाले किशोरों को 30 जनवरी से दूसरी डोज लगवाने का टीकाकरण भी शुरू हो जाएगी। क्योंकि इस आयु वर्ग के किशोरों को शासन की ओर से कोवैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। ऐसे में किशोरों को कोवैक्सीन की 28 दिनों के बाद दूसरी डोज लगाया जाएगा। आइए बताते हैं कि स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में वयस्कों के टीकाकरण अभियान में अब तक कुल 25.62 लक्ष्य में से 2275757 लोगों यानी करीब 88.79 को पहली डोज लगाई जा चुकी
कुछ इलाकों में कमजोर अभियान
इसके सापेक्ष 14 लाख से अधिक यानी 56 फीसद से अधिक को दूसरी डोज लगवाई जा चुकी है। वयस्कों के टीकाकरण अभियान में अभी भी समुदाय विशेष की अधिक आबादी वाले इलाकों में लोग टीकाकरण कराने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। इन इलाकों में मकबरा डिग्गी, जाकिर कालोनी, शकूरनगर आदि शामिल हैं। यहां टीकाकरण प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए तमाम प्रयास भी सकारात्मक असर नहीं डाल पाए हैं।