रेलवे ने निरस्त की मुरादाबाद मंडल से होकर गुजरने वाली 18 ट्रेनें, देखिए सूची

harshita's picture

RGA न्यूज़

 उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में आने वाले आलमनगर-ट्रांसपोर्ट नगर रेल लाइन दोहरी करण का काम किया जाना है। इसके अलावा नान इंटरलाकिंग का कार्य भी होगा। जिसके चलते मुरादाबाद मंडल से होकर गुजरने वाली 18 ट्रेनों को रेलवे प्रशासन ने रद किया है।

 रेलवे ने निरस्त की मुरादाबाद मंडल से होकर गुजरने वाली 18 ट्रेनें, देखिए सूची

बरेली, उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में आने वाले आलमनगर-ट्रांसपोर्ट नगर रेल लाइन दोहरी करण का काम किया जाना है। इसके अलावा नान इंटरलाकिंग का कार्य भी इस रेल लाइन पर होगा। जिसके चलते मुरादाबाद मंडल से होकर गुजरने वाली 18 ट्रेनों को रेलवे प्रशासन ने रद किया है। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह के मुताबिक पांच जोड़ी ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में निरस्त किया गया 

ट्रेन नंबर - ट्रेन का नाम - कब से कब तक निरस्त

12355 - अर्चना एक्सप्रेस - 18 जनवरी

12356 - अर्चना एक्सप्रेस - 19 जनवरी

13005 - हावड़ा-अमृतसर मेल - 15 से 22 जनवरी

13006 - अमृतसर-हावड़ा मेल - 17 से 24 जनवरी

13151 - कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस - 19 से 22 जनवरी

13152 - जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस - 21 से 24 जनवरी

13307 - गंगा सतलुज एक्सप्रेस - 15 से 22 जनवरी

13308 - गंगा सतलुज एक्सप्रेस - 17 से 24 जनवरी

15073 - त्रिवेणी एक्सप्रेस - 20 और 22जनवरी

15074 - त्रिवेणी एक्सप्रेस - 19 और 21 जनवरी

15075 - त्रिवेणी एक्सप्रेस - 19,21, 23 और 24 जनवरी

15076 - त्रिवेणी एक्सप्रेस - 18,20,22 और 23 फरवरी

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.