आगरा में पांच भाजपा विधायकों के टिकट कटने का दिखने लगा असर, उठने लगे पार्टी विरोध सुर

harshita's picture

RGA न्यूज़

विधायक जितेंद्र वर्मा के सपा बसपा के संपर्क में भी होने की चर्चा है। वहीं फतेहपुर सीकरी पर राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह की जगह पार्टी ने चौधरी बाबूलाल को मैदान में उतारा है।

पांच विधायकों की टिकट कटने पर आक्रोश जताते समर्थक।

आगरा, भाजपा के पांच विधायकों के टिकट कटने के बाद पार्टी में विरोध के सुर उठ रहे हैं। वहीं कई दावेदार भी पार्टी के विरुद्ध मोर्चा खोलने को तैयार हैं। फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक जितेंद्र वर्मा और आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विधायक हेमलता दिवाकर अपने समर्थकों के साथ चिंतन करने के बाद निर्णय लेने की बात कह रही है।

विधायक जितेंद्र वर्मा के सपा, बसपा के संपर्क में भी होने की चर्चा है। वहीं फतेहपुर सीकरी पर राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह की जगह पार्टी ने चौधरी बाबूलाल को मैदान में उतारा है। राज्य मंत्री ने तो पार्टी के निर्णय के साथ चलने की बात कही है लेकिन कई दूसरे दावेदार विरोध कर रहे हैं। भाजपा किसान मोर्चा के ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष प्रशांत पोनिया अपने गढ़ी भदोरिया स्थित आवास पर समर्थकों के साथ बैठक कर रहे हैं तो पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र फौजदार भी समर्थकों के साथ बैठक कर रहे है। वही एत्मादपुर से धर्मपाल सिंह को पार्टी में लेने और टिकट देने के विरोध में विधायक राम प्रताप सिंह चौहान के समर्थन में 200 बूथ अध्यक्ष इस्तीफा दे चुके है। ऐसे में पार्टी के सामने विपक्ष से ज्यादा अपने बडी चुनौती बन रहे हैं। विधायक जितेंद्र वर्मा का कहना है कि जिन्होंने राजनीति में मुझे यहां तक पहुंचाया है, ऐसे अपने समर्थकों से चर्चा करने के बाद ही कोई निर्णय लूंगा। रविवार को बाह, फतेहाबाद, आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के समर्थकों के साथ अलग-अलग चिंतन करुंगा। कोविड नियमों का पालन भी जरूरी है, इसलिए भीड़ नहीं जुटाउंगा। वहीं विधायक हेमलता दिवाकर ने कहा है कि नेतृत्व का फैसला है, लेकिन समर्थकों में आक्राेश है। लगातार संपर्क कर पूछ रहे हैं, क्या करना चाहिए। क्षेत्र में लगातार काम किया है। समर्थकों और परिवार के साथ चिंतन करने के बाद निर्णय लूंगी।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.