अलीगढ़ में कोरोना के खिलाफ ‘वैक्सीन वार’ तेज, 40 लाख से अधिक टीके लगे

harshita's picture

RGA न्यूज़

जनपद में कोरोना संक्रमण बढ़ते ही वैक्सीन-वार तेज हो गया है। शनिवार को 364 टीमों ने कुल 49 हजार 606 टीके लगाए। अब तक जनपद में 40 लाख से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। 25.84 लोगों को पहला टीका व 14.67 लाख को दूसरा टीका लग चुका है।

जनपद में कोरोना संक्रमण बढ़ते ही वैक्सीन-वार तेज हो गया है।

अलीगढ़, जनपद में कोरोना संक्रमण बढ़ते ही वैक्सीन-वार तेज हो गया है। शनिवार को 364 टीमों ने कुल 49 हजार 606 टीके लगाए। अब तक जनपद में 40 लाख से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। 25.84 लोगों को पहला टीका व 14.67 लाख को दूसरा टीका लग चुका है। वहीं, 10 हजार 73 लोगों ने प्रिकाशन डोज (सतर्कता खुराक) ले चुके हैं। रविवार भी सभी केंद्रों पर टीकाकरण होगा।

अभी भी लापरवाही बरत रहे लोग

टीकाकरण अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग कोई ढिलाई नहीं बरत रहा। लेकिन, काफी लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक एक भी वैक्सीन नहीं लगवाई है। वहीं, ऐसे लोगों की संख्या भी काफी ज्यादा है, जो दूसरी वैक्सीन लेना भूल गए या जानबूझकर केंद्रों पर नहीं पहुंच रहे। ऐसे लोगों को विशेषज्ञों की तरफ से लगातार सचेत किया जा रहा है कि संभावित ओमिक्रोन का खतरा सबसे ज्यादा उन्हें ही है। इसलिए जितना जल्दी हो सके, वैक्सीन लगवा ले। वहीं, स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स व 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग व बीमार व्यक्तियों को प्रिकाशन डोज भी दी जाने लगी है।

जरूर लगवा लें टीका

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एमके माथुर ने बताया कि ओमिक्रोन संक्रमण के हाल ही में दो मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, डेल्टा वैरिएंट के रोगियों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। टीका लगवाने के कारण ही लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही। इसलिए जिन लोगों ने अभी तक टीका नहीं लगवाया है, वे आज टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर खुद को प्रतिरक्षण कर लें। इससे शरीर में वायरस के खिलाफ एंटीबाडी तैयार होगी। इससे आप खुद ही सुरक्षित नहीं रहेंगे, परिवार के अन्य लोग भी सुरक्षित होंगे

टीकाकरण की स्थिति

अब तक टीकाकरण,  40.62 लाख

अब तक पहला टीका,  25.84 लाख

अब तक दूसरा टीका, 14.47 लाख

पुरुषों को लगे टीके,  20.80 लाख

महिलाओं को लगे टीके,  19.71 लाख

कोविशील्ड टीका लगा,  31.54 लाख

कोवैक्सीन टीका लगा,  9.08 लाख

आयुवार टीकाकरण

15 से 18 वर्ष, 1.10

18 से 44 वर्ष, 26.71

45 से 60 वर्ष, 8.35 लाख

60 से ऊपर, 4.45 लाख

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.