राष्ट्रीय ग्रामीण आवाज संवाददाता सुभाष गौड़
ए एसपी ने पुलिस को दिया निर्देश गुंडा एक्ट ,110 जी तथा चेकिंग अभियान मैं न बरती जाए शिथिलता
प्रतापगढ़ पट्टी। एडिशनल एसपी ने चुनाव की तैयारियों की समीक्षा को लेकर कोतवाली में की बैठक बता दें कि आज एडिशनल एसपी सुरेंद्र प्रताप सिंह दिन में करीब 1:00 बजे के आस पास पट्टी कोतवाली आ धमके के इस दौरान उन्होंने एसडीएम पट्टी देशदीपक पट्टी सीओ, दिलीप सिंह, कोतवाल नंदलाल सिंह, व एसो आसपुर देवसरा सवेश सिंह, व कोतवाल कंधई सत्येंद्र सिंह के साथ एक आवश्यक बैठक की। करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई, और कई बिंदुओं पर तैयारियों के लिए निर्देशित दिये कि सभी थाने के थाना अध्यक्ष गुंडा एक्ट तथा 110 जी और 107 /116 की कार्यवाही जल्द से जल्द पूरी करें और चेकिंग अभियान में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए जिससे चुनाव निष्पक्ष ढंग से सकुशल संपन्न हो सके शिथिलता बरतने वाले पुलिसकर्मियों के ऊपर होगी कार्यवाही ।इस दौरान अधिकारियों के साथ तमाम थाने के कर्मचारी भी शामिल हुए ।करीब दो घंटे तक पट्टी कोतवाली परिसर में बैठक चलती रही और उसके बाद अधिकारी अपने अपने कार्य क्षेत्रों के लिए रवाना हो गए