भाजपा से इस्तीफा दे चुके विधायक के भाई के बिगड़े बोल- कार्यकर्ता हो कार्यकर्ता ही रहो.., छवि तो तुम्हीं ने बिगाड़ी है

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

औरैया के बिधूना विधायक विनय शाक्य ने हाल ही में भाजपा से इस्तीफा दिया है और स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ जाने की बात कही थी। उनके प्रतिनिधि भाई देवेश शाक्य का भाजपा कार्यकर्ता को धमकाते हुए वीडियो वायरल हो रहा

बिधूना विधायक के भाई देवेश का वीडियो वायरल।

औरैया, । भाजपा छोड़ सपा में शामिल हुए बिधूना विधायक से जुड़ा अब एक नया घटनाक्रम सामने आया है। भाजपा कार्यकर्ता से उनके प्रतिनिधि की बातचीत का आडियो वायरल हुआ है। इसमें विधायक प्रतिनिधि भाजपा कार्यकर्ता से नोकझोंक के साथ नसीहत देते सुनाई पड़े। बोले, कार्यकर्ता हो कार्यकर्ता ही रहो...छवि तो तुम्हीं ने बिगाड़ी है

शनिवार को वायरल हुए वीडियो में विधायक प्रतिनिधि देवेश शाक्य की आवाज बताई जा रही है। इसमें वह कह रहे हैं, मोदी-योगी की लहर से नहीं विनय की लहर से बिधूना में भाजपा जीती थी। तुमने मेरे विषय में बदायूं से सांसद संघमित्रा मौर्य से क्यों बात की। तुम्हें किसने इजाजत दी। जिस स्तर के हो उसी पर रहो...।

उधर, आडियो में रुरुगंज कस्बा क्षेत्र के गांव मके का पुर्वा निवासी भाजपा बूथ कार्यकर्ता आलोक सिंह सेंगर के तेवर भी नसीहत वाले रहे। वह आडियो में कह रहे, मलाई खाई और दोबारा चाह पूरी न होते देख पाला बदल लिया। मैं साधारण सा कार्यकर्ता हूं मुझे इस पर गर्व है। हालांकि दैनिक जागरण वायरल आडियो की पुष्टि नहीं करता है। भाजपा कार्यकर्ता नेे विधायक प्रतिनिधि पर धमकाने का आरोप लगाया है। वहीं देवेश शाक्य ने बताया कि बातचीत में समझाने का प्रयास कर रहे थे, बिना वजह इसे तूल दिया जा रहा है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.