![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News bly
उत्तर प्रदेश। बरेली मुस्लिम सेवा संघ ने बरेली में यूनानी मेडिकल की स्थापना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सवाल पूछे हैं। मुस्लिम सेवा संघ के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नदीम कुरैशी ने चार सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन सौंपते मुस्लिम सेवा संघ के प्रदेशाध्यक्ष नदीम कुरैशी
संघ ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से सवाल किया है कि पूर्व में बरेली के हजियापुर में यूनानी मेडिकल कॉलेज की स्थापना हेतु भूमि का अधिग्रहण गया था। सरकार द्वारा यूनानी कॉलेज की संगे बुनियाद कब तक रखे जाने का प्रस्ताव है तथा यह कॉलेज कितने समय में पूरा किए जाने का लक्ष्य है साथ ही यह किस सत्र से प्रारम्भ किया जाएगा। नदीम कुरैशी ने कहा कि यूनानी मेडिकल कॉलेज बनाए जाने से गरीब मरीजों को एक तरफ लाभ होगा तो वहीं जिला चिकित्सालय पर मरीजों का दबाव भी कम हो जाएगा। भारत सरकार भी वर्तमान समय में आयुष पद्धति पर भी विशेष जोर दे रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए कहा कि बरेली ज़िले में यूनानी मेडिकल कॉलेज का कार्य जल्द से जल्द शुरू कराया जाए ताकि इसका लाभ बरेली की जनता को मिल सके।
इस अवसर पर मुस्लिम सेवा संघ के प्रदेश महासचिव इस्लाम कुरैशी, नाहिद अली खां, जिलाध्यक्ष मोहसिन खान, महानगर अध्यक्ष मुजाहिद खां, भाई जी, जावेद पहलवान, इस्लाम कुरैशी, नईम कुरैशी, नाहिद अली, पप्पू कुरैशी, जुनैद पठान, आफताब हुसैन, गुलज़ार रज़ा, फरीद खान, मो. कलीम, मो. जावेद, रिज़वान साबरी, फाजिल रज़ा, मुबीन रज़ा, नईम कुरैशी, गाज़ी पाशा, शहीद बेग, सलमान कुरैशी, मुन्ना, तहसीन रज़ा, हसीन कुरैशी, जाहिद खां, मो. आसिफ, अज़ीम खान, मुन्ना भाई के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।