

RGAन्यूज़
बीएड कालेज के निरीक्षण को हिमाचल गईं मेरठ कालेज की प्रोफेसर के रिश्वत लेते गिरफ्तारी की सूचना से कालेज के शिक्षक स्तब्ध हैं। इंटरनेट मीडिया पर शिक्षिका के रिश्वत लेने और गिरफ्तारी की सूचना भी वायरल हो
मेरठ कालेज की प्रोफेसर हिमाचल में रिश्वत लेते गिरफ्तार
मेरठ। मेरठ कालेज की एसोसिएट प्रोफेसर हिमाचल प्रदेश के इंदौरा में रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ी गईं हैं। वह राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद के पैनल में एक निजी कालेज के निरीक्षण पर गईं थीं। जहां विजिलेंस टीम ने पैनल के दो शिक्षकों को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। बताया गया है कि दोनों के पास से दो लाख रुपये मिले हैं
बीएड कालेज के निरीक्षण को गईं थीं हिमाचल
राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की ओर से बीएड के कालेजों के निरीक्षण के लिए विशेषज्ञों की टीम बनाई जाती है। जिन्हें निरीक्षण के लिए भेजा जाता है। परिषद की ओर से पैनल के सदस्यों को इसके लिए अलग से भुगतान भी किया जाता है। इंदौरा के क्षत्रिय बीएड कालेज में निरीक्षण करने गईं मेरठ की एसोसिएट प्रोफेसर सीमा शर्मा को दो लाख रुपये की रिश्वत के साथ पकड़ा गया है। शनिवार को विजिलेंस की टीम ने शिक्षिका को जेल भेज दिया
सूचना से कालेज के शिक्षक स्तब्ध
रविवार को इसकी सूचना मेरठ पहुंचने पर कालेज के शिक्षक स्तब्ध हैं। इंटरनेट मीडिया पर शिक्षिका के रिश्वत लेने और गिरफ्तारी की सूचना भी वायरल हो रही है। इस संबंध में प्रतिक्रिया लेने के लिए शिक्षिका व उनके स्वजन से संपर्क करने का प्रयास किया तो उनके मोबाइल बंद मिले। मेरठ कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज ने कहा कि इस समय प्राचार्य बाहर हैं। उन्हें भी इंटरनेट मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है। अगर ऐसा है तो यह निदंनीय है। पूरी घटना की जानकारी लेकर कालेज स्तर पर भी कार्रवाई होगी।