विधायक योगेश वर्मा को सपा ने दिया मेरठ की हस्तिनापुर सीट से टिकट

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

UP Vidhan Sabha Election 2022 योगेश वर्मा बसपा के टिकट पर हस्तिनापुर से 2002 में चुनाव लड़े थे। 2007 में बसपा ने फिर उसी सीट से उतारा और चुनाव जीत गए। 2012 में योगेश हस्तिनापुर से पीस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े लेकिन पराजय 

पूर्व विधायक योगेश वर्मा को सपा ने दिया मेरठ की हस्तिनापुर सीट से टिकट

मेरठ,। सपा ने हस्तिनापुर सीट से योगेश वर्मा को प्रत्याशी घोषित किया है। कई दिनों से चल रही खींचतान के बाद रविवार को उनके नाम पर अंतिम मुहर लगी और उन्हें सिंबल दे दिया गया। योगेश बसपा के टिकट पर एक बार हस्तिनापुर से ही विधायक रहे हैं। उनकी पत्नी सुनीता वर्मा वर्तमान में मेरठ नगर निगम की महापौर हैं।M

2007 में जीते थे चुनाव

दौराला के धनजू गांव निवासी योगेश वर्मा बसपा के टिकट पर 2002 में यहीं से चुनाव लड़े थे 2007 में बसपा ने फिर उसी सीट से उतारा और चुनाव जीत गए। 2012 में वह हस्तिनापुर से ही पीस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े लेकिन पराजय मिली हालांकि, दूसरे स्थान पर रहने के कारण राजनीतिक गलियारे में चर्चा रही। 2017 में बसपा में शामिल हुए और फिर वहीं से चुनाव लड़े। इस बार भी जीत नहीं सके। टिकट के लिए योगेश वर्मा का मुख्य मुकाबला सपा के ही प्रभुदयाल बाल्मीकि से था। प्रभुदयाल भी सपा के पुराने सिपाही हैं। हस्तिनापुर की आरक्षित सीट से ही दो बार के विधायक हैं और एक बार तो मंत्री भी रह 

बसपा के टिकट पर बुलंदशहर से लड़े थे लोस चुनाव

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा ने बुलंदशहर से मैदान में उतारा लेकिन वह चुनाव हार गए। लोकसभा चुनाव के कुछ माह बाद उन्हें व उनकी महापौर पत्नी को बसपा ने निष्कासित कर दिया था। पिछले साल वह व उनकी पत्नी सपा में शामिल हुए थे।

ओवैसी की पार्टी से घोषित हुए तीन प्रत्याशी

मेरठ,। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद उल मुस्लिमीन एआइएमएआइएम) ने रविवार को मेरठ जिले की तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली की ओर से प्रत्याशियों की सूची जारी की गई। इसमें सिवालखास से रफत खान, सरधना से जीशान आलम और किठौर से तस्लीम अहमद के नाम शामिल हैं। ये तीनों उम्मीदवार लंबे समय से ओवैसी की पार्टी से जुड़े हुए हैं।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.