

RGAन्यूज़
Chandigarh Corona Guideline प्रशासनिक स्तर पर भी इसकी चर्चा शुरू हो गई है। मंगलवार को कोविड वॉर रूम मीटिंग के दौरान इस पर चर्चा के बाद कुछ बदलाव हो सकता है। इससे पहले व्यापारी वर्ग प्रशासन पर दबाव ब
अभी तक सभी के मन में यह दुविधा रहती है कि कौन सी मार्केट कितने बजे बंद होती है।
चंडीगढ़। Chandigarh Corona Guideline: कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए प्रशासन ने शहर की पांच भीड़भाड़ वाली मार्केट को शाम पांच बजे बंद करने के आदेश दे रखे हैं। इन मार्केट के दुकानदार शुरू से ही प्रशासन के इस आदेश को भेदभाव पूर्ण बताते हुए विरोध कर रहे हैं। मांग हो रही है कि पूरे शहर में मार्केट खुलने की टाइमिंग एक जैसी होनी चाहिए। शाम पांच बजे चुनिंदा मार्केट को बंद करने की बजाए रात सात बजे सभी मार्केट बंद करने का समय होना चाहिए। इससे लोगों के मन में दुविधा भी नहीं रहेगी। अभी तक सभी के मन में यह दुविधा रहती है कि कौन सी मार्केट कितने बजे बंद होती है।
प्रशासनिक स्तर पर भी इसकी चर्चा शुरू हो गई है। मंगलवार को कोविड वॉर रूम मीटिंग के दौरान इस पर चर्चा के बाद कुछ बदलाव हो सकता है। इससे पहले व्यापारी वर्ग प्रशासन पर दबाव बना रहा है। खासकर छोटे व्यापारी विरोध कर रहे हैं। व्यापारियों ने इससे पहले भी शनिवार को सेक्टर-19 की मार्केट में बंद करने का विरोध किया था। अब वह रोजाना इसका विरोध करेंगे। साथ ही कैंडल मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। इतना ही नहीं भाजपा नेताओं से भी मिलकर समय एक जैसा कराने की मांग हो रही है। प्रशासन पर इस बात का दबाव डाला जा रहा है कि सभी मार्केट को शाम सात बजे तक खोलने की मंजूरी दी जाए
हालांकि अभी यह तय नहीं है कि प्रशासन व्यापारियों की इस मांग को किस तरह से लेता है। इसमें कोई बदलाव करता है या नहीं। इस संबंध में अंतिम निर्णय प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली कोविड वॉर रूम मीटिंग में ही लिया जाएगा।
इन मार्केट को पांच बजे बंद करने के आदेश
सेक्टर-19 पालिका मार्केट, सदर बाजार, सेक्टर-15 पटेल मार्केट, सेक्टर-41 कृष्णा मार्केट और सेक्टर-22 की शास्त्री मार्केट को शाम पांच बजे तक ही खोलने की मंजूरी है। हालांकि दुकानदार पांच बजे बंद करने को तैयार नहीं हैं। कई बार देखा गया है कि पांच के बाद भी दुकानें मार्केट में खुली होती हैं। पुलिस जबरन फिर इन दुकानों को बंद कराती है।