चुनाव में खपाने को सरसों के खेत में बन रही थी कच्‍ची शराब, आगरा में दो गिरफ्तार

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

शमसाबाद पुलिस ने मौके से बरामद की 520 लीटर कच्ची शराब तीन हजार लीटर लहन कराई नष्ट। कच्ची शराब बनाने के सामान और यूरिया के साथ तमंचा और कारतूस भी मौके से बरामद। लहन को खेत में ही गड्ढा खोदकर नष्ट करा 

शमसाबाद में खेत में कच्‍ची शराब बनाते हुए पकड़े गए लोग।

आगरा,। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले शमसाबाद में सरसों के खेत में कच्ची शराब तैयार की जा रही थी। पुलिस ने सोमवार को छापा मारकर मौके से 520 लीटर कच्ची शराब बरामद कर ली। जबकि तीन हजार लीटर लहन नष्ट करा दी। दो आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को शमसाबाद क्षेत्र में पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी नगला सूरजभान में सरसों के खेत में कच्ची शराब बनाए जाने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित नगला सूरजभान निवासी गणेश उर्फ दीपक और मुरारी लाल हैं। मौके से 11 कैनों में भरी हुई 520 लीटर कच्ची शराब, तीन हजार लीटर लहन, गैस सिलेंडर, चूल्हा, बाल्टियां, कनस्तर, तीन किलोग्राम यूरिया, 20 किलोग्राम बूरा, कांच की बोतलें, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। लहन को खेत में ही गड्ढा खोदकर नष्ट करा दिया गया। आरोपित विधान सभा चुनाव में खपाने के लिए कच्ची शराब तैयार कर रहे थे। आरोपितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम और आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ शमसाबाद राजीव कुमार सिंह, एसआइ जितेंद्र कुमार, सचिन कुमार व अन्य शामिल रहे

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.