![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/18_01_2022-corona_guidelines_22391703.jpg)
RGAन्यूज़
Agra Corona News Update आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या अब तेजी से बढ़ रही है। अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं एक दिन में 562 संक्रमित ठीक हुए हैं। यानि इसका असर अब एक्टिव केसों की संख्या में गिरावट ला
Agra Coronavirus Update: आगरा में अब बुजुर्गों को घर बैठे वैक्सीन लगवाने की सुविधा दी जा रही है।
आगरा, । कानपुर आइआइटी के एक प्रोफेसर ने अंदाजा जताया था कि तीसरी लहर में जिस तेजी से कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ेगा, उतनी ही तेजी से कम भी होगा। ये बात शायद सच साबित होने जा रही है। आगरा में एक दिन में जहां करीब 500 नए केस रोज आ रहे थे, वहीं अब इतने ही संक्रमित ठीक भी हो रहे हैं। यानि एक्टिव केसों की संख्या में जल्द ही कमी देखने को मिलेगी। सोमवार को 597 नए केस आए थे, जबकि 562 ठीक भी हुए। इससे पहले रविवार को 425 नए केस आए थे, वहीं 363 लोग ठीक भी हुए। ठीक होने वाले लोगों की संख्या आगे जाकर बढ़नी ही है। अब एक्टिव केस 3734 पर पहुंच गए हैं। अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 31029 हो गई है। कुल 26836 लोग स्वस्थ हुए हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्या 458 है। सोमवार तक 2272517 लोगों के टेस्ट हो चुके थे। सोमवार को एक दिन में कुल 4804 सैंपल जांचे गए हैं। ठीक होने की दर गिरकर 86.33 फीसद पर आ गई है। कुछ समय पहले तक ये 98.20 पर स्थिर सी थी। आगरा में 1834746 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं।