टिकट बंटवारे के लेकर उठी नाराजगी से सपा में उथल पुथल, रूठों को मनाना होगी चुनौती

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

UP Assembly Elections 2022 समाजवादी पार्टी में टिकट के बंटवारे को लेकर मचे घमासान काे शांत कर रूठों को मनाना सपा के लिए चुनौती होगा। रूठों को मनाकर पार्टी न सिर्फ सामंजस्य बैठाएगी बल्कि सहयोगी दलों से तालमेल बनाकर सभी सीटों पर चुनाव प्रचार करने रणनीति भी 

सपा में टिकट के बंटवारे को लेकर मचे घमासान काे शांत कर रूठों को मनाना सपा के लिए चुनौती होगा।

अलीगढ़, समाजवादी पार्टी में टिकट के बंटवारे को लेकर मचे घमासान काे शांत कर रूठों को मनाना सपा के लिए चुनौती होगा। प्रयास शुरू हो चुके हैं। रूठों को मनाकर पार्टी न सिर्फ सामंजस्य बैठाएगी, बल्कि सहयोगी दलों से तालमेल बनाकर सभी सीटों पर चुनाव प्रचार करने रणनीति भी बनी है। इसके लिए स्थानीय स्तर पर 11 सदस्यीय सामंजस्य कमेटी का गठन हुआ है। ये कमेटी हर दावेदार से संपर्क कर चुनाव में पार्टी को जिताने के लिए प्रेरित करेगी। वहीं, प्रत्याशियों के विरोध काे अनुशासहीनता मानते हुए जिला इकाई ने पार्टी हाईकमान को अवगत करा दिया है।

सपा रालोद गठबंधन ने उतारे प्रत्‍याशी

सपा-रालोद गठबंधन ने जनपद की सभी सातों सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। कोल और छर्रा सीट पर टिकट को असमंजस की स्थिति बनी थी। कोल से पार्टी ने सलमान शाहिद को प्रत्याशी घोषित किया। फिर उनका टिकट काटकर अज्जू इश्हाक को दे दिया गया। पूर्व विधायक जमीर उल्लाह भी प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। बदली परिस्थितियों में सलमान और जमीर समर्थक विरोध करने लगे। विरोध के बीच पार्टी नेतृत्व ने अज्जू को बी फार्म देकर अपना इरादा साफ कर दिया। उधर, छर्रा सीट पर लक्ष्मी धनगर को टिकट देकर पार्टी ने नया प्रयोग किया। माना जा रहा है कि ये प्रयोग सभी सीटों पर बघेल समाज के वोट साधने के लिए किया गया। लेकिन, इससे दावेदारी कर रहे पूर्व विधायक राकेश सिंह और पूर्व ब्लाक प्रमुख तेजवीर सिंह के समर्थक नाराज हो गए। घोषित प्रत्याशी के पुतले भी फूंके गए। तेजवीर सिंह के एक समर्थक ने तो लखनऊ पार्टी मुख्यालय के बाहर रविवार को आत्मदाह का प्रयास किया था। ऐसे में दोनों सी

बनाएंगे तालमेल

क्वार्सी बाईपास स्थित पार्टी कार्यालय पर सोमवार को आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष गिरीश यादव ने कई बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि सामंजस्य कमेटी में पूर्व महानगर अध्यक्ष आयाज शेरवानी संयोजक, पूर्व ब्लाक प्रमुख रामवीर सिंह यादव सह संयोजक व डा. बादशाह खान, कृष्णकांत शर्मा, धारा सिंह सूर्यवंशी, राजेश माहौर, प्रभु सिंह सुमन, भूदेव सिंह, सुनील सिंह, देवेंद्र सिंह, रहीमुद्दीन सदस्य होंगे। ये कमेटी सहयोगी दलों, पार्टीजनों और कार्यकर्ताओं में सामंजस्य बनाने का काम करेगी। रूठों को भी मनाया जाएगा। पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में पांच-पांच लोगों की टीम बनाकर प्रत्याशियों के प्रचार में जुटने के निर्देश दिए हैं। बैठक में अश्वनी शर्मा, राजेश सैनी, जैकी ठाकुर, राकेश यादव, मनीष शर्मा, विजेंद्र सिंह, इंदु यादव आदि थे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.