![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220119-WA0066.jpg)
राष्ट्रीय ग्रामीण आवाज संवाददाता सुभाष गौड़
जय बजरंग क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता उदई शाहपुर का फाइनल मैच दलापुर बनाम करौदी कला के बीच हुआ जिसमें प्रथम विजेता दलापुर रही द्वितीय विजेता करौदी कला जिसमें कमेटी की तरफ से प्रथम विजेता टीम को 2500 रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया और द्वितीय विजेता को 2100 रुपए का पुरस्कार दिया गया क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष राकेश कुमार तिगुनाइत राकु सूर्यमणि तिगुनाइत लट्टू उपाध्यक्ष कार्तिकेय तिगुनाइत उत्तर प्रदेश पुलिस पवन कुमार तिगुनाइत युवा एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन जिलाध्यक्ष प्रतापगढ़ कोषाध्यक्ष इंद्रमणिइंद्रमणि तिगुनाइत विक्रांत तिगुनाइत व्यवस्थापक विपिन ऋषभ आंसू तिगुनाइत आयोजक अक्षत सनी सूरज अमित अमन बृजेश आदर्श मिश्रा संतोष तिवारीतिवारी उद्घाटन करता दुर्गेश सिंह प्रधान उदई शाहपुर आदि लोगों के सहयोग से यह मैच संपन्न हुआ इस मैच में कमेंटेटर की भूमिका में राहुल मिश्रा और टिंकू खान और इस मैच के निर्णायक अंपायर अंकित सिंह विपुल जी रहे