दस साल में इंटर से कक्षा नौ पर पहुंच गए आगरा के ये पूर्व विधायक, पढ़ें नामांकन में किसने भरा है क्या

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

UP Assembly Election 2022 पूर्व विधायक छोटे लाल की शैक्षिक योग्यता घटी। भाजपा प्रत्याशी बेबी रानी मौर्य डा. जीएस धर्मेश भगवान सिंह कुशवाहा पक्षालिका सिंह की संपत्तियों में हुई बढ़ोतरी। पक्षालिका सिंह के पास सबसे अधिक हैं ह

आगरा में भाजपा प्रत्याशियों ने भरे नामांकन पत्रों में घटाइ शिक्षा तो बढाइ दी संपत्ति।

आगरा। भई वाह, पूर्व विधायक और फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी छोटे लाल दस साल में इंटर से कक्षा नौ पर पहुंच गए हैं। इस बात का जिक्र छोटे लाल ने अपने शपथ पत्र में किया है। वहीं बाह विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पक्षालिका सिंह के पास तीन हथियार हैं जबकि उनके पति पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह के पास तीन हथियार के अलावा चाकू, छुरा सहित अन्य हैं। अगर आगरा कैंट से भाजपा प्रत्याशी डा. जीएस धर्मेश की बात की जाए तो पांच साल में उनकी संपत्ति बढ़ गई है। इसमें खेरागढ़ से भाजपा प्रत्याशी भगवान सिंह कुशवाहा, आगरा ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी बेबी रानी मौर्य, फतेहाबाद से भाजपा प्रत्याशी छोटे लाल की संपत्तियों में बढ़ोतरी हुई है। यह बढ़ोतरी एक से दो गुना तक है।भाजपा प्रत्याशी छोटे लाल ने विधानसभा चुनाव-2012 फतेहाबाद विधानसभा से लड़ा था तब वह बसपा से चुनाव लड़े थे। उन्होंने डा. राजेंद्र सिंह को हराया था। छोटे लाल ने अपने शपथ पत्र में अधिकतम शैक्षिक योग्यता इंटर अंकित की थी। यह उन्होंने जनता इंटर कालेज से वर्ष 1972 से किया था जबकि विधानसभा चुनाव-2022 में शैक्षिक योग्यता कक्षा नौ अंकित की है। कक्षा नौ कुंडौल स्थित डीएवी इंटर कालेज से वर्ष 1969 में पास

बेबी रानी मौर्य, भाजपा आगरा ग्रामीण विस क्षेत्र उम्र, 65 शिक्षा, एमए, बीएड

- नकदी, स्वयं के पास 50 हजार रुपये, पति के पास 50 हजार रुपये

- बैंक जमा, स्वयं के नाम साढ़े तीन लाख रुपये, पत के नाम साढ़े पांच लाख रुपये

- शेयर, स्वयं के नाम 2187500 रुपये

- वाहन, स्वयं के पास स्कार्पियो, पति के विटारा गाड़ी

- जेवरात, स्वयं के पास 300 ग्राम सोना 15लाख रुपये, पति के पास 100 ग्राम सोना पांच लाख रुप

- लोन, कोई नहीं - जंगम आस्तियां, स्वयं के पास एक करोड़ रुपये, पति के पास 16.50 लाख रुपये

- विरासती आस्तियों की कीमत, स्वयं के पास 89.50 लाख रुपये, पति के पास 75 लाख रुपये

डा. जीएस धर्मेश भाजपा, आगरा कैंट विस क्षेत्र उम्र, 68 शिक्षा, एमबीबीएस, एसएन मेडिकल कालेज

-नकदी : स्वयं के पास एक लाख रुपये, पत्नी सरला के पास चालीस हजार रुपये बैंक जमा, स्वयं के पास एसबीआइ सादाबाद में 2.90 लाख रुपये, कोई 

- बचत योजना, स्वयं के पास तीन लाख रुपये

- वाहन, इनोवा क्रिस्टा और एक्टिवा स्वयं के नाम

- जेवरात, स्वयं के पास कोई नहीं, पत्नी के पास 266 ग्राम सोना कीमत दस लाख रुपये

- कृषि भूमि, स्वयं के पास बरबर गांव में 0.23 हेक्टेअर, अयेला में 0.23 हेक्टेअर

- पैतृक संपत्ति की कीमत 70 लाख रुपये

- व्यावसायिक भवन, स्वयं के नाम गोपालपुरा में दवाखाना

- आवासीय भवन, गोपालपुरा में 100 वर्ग मीटर

- जमीनों की कुल कीमत, 1.90 करोड़ रुपये, पत्नी के पास डेढ़ करोड़ रुपये की

पक्षालिका सिंह, भाजपा बाह विस क्षेत्र उम्र, 61 शिक्षा, स्नातक

-नकदी स्वयं के पास 25 हजार रुपये, पति पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह के पास 25 हजार रुपये बैंक : स्वयं के पास यूको बैंक हरीपर्वत में 8.76 लाख, पीएनबी सूर्य नगर में 68.54 लाख रुपये, एसबीआइ मधोगर 3.93 लाख, पति के पास यूको बैंक हरीपर्वत में 2.59 लाख रुपये, एसबीआइ लखनऊ में 2.21 लाख रुपये, यूनियन बैंक आगरा में एक लाख रुपये - बांड्स, स्वयं के पास काेई नहीं, पति के पास 3.11 लाख रुप

- लोन, स्वयं के नाम कोई नहीं - वाहन, कोई नहीं, पति के पास एक जीप, एक कार

- जेवरात, स्वयं के पास 42.38 लाख रुपये, पति के पास 24.21 लाख रुपये

- हथियार, राइफल, पिस्टल, डीबीबीएल गन, पति के पास डीबीबीएल गन, पिस्टल, कारबाइन, 34 तलवार, आठ चाकू, 31 डैगर्स, 53 छुरा- कुल कीमत, स्वयं के पास 2.23 करोड़ रुपये, पति के पास 1.30 करोड़ रुपये

- कृषि भूमि, स्वयं के पास साढ़े सात हेक्टेअर से अधिक - जमीन सहित अन्य की कीमत, स्वयं के पास 5 करोड़, 31.17 लाख रुपये - देनदारी, स्वयं की 29.85 लाख रुपये

भगवान सिंह कुशवाहा, भाजपा खेरागढ़ विस क्षेत्र उम्र, 53 शिक्षा, बीएड

-नकदी : स्वयं के पास 2.29 लाख रुपये, पत्नी के पास 4.60 लाख रुपये बैंक जमा, स्वयं के नाम 64 हजार रुपये एलआइसी, स्वयं की 10 लाख रुपये की वाहन, एक कार

- जेवरात : स्वयं के पास 958 ग्राम सोना चार लाख रुपये, पत्नी के पास 470 ग्राम सोना दो लाख रुपये

- प्लाट की कीमत, स्वयं के पास 21.50 लाख रुपये, पत्नी के पास 17 लाख रुपये - ऋण, स्वयं के नाम 87.38 लाख रुपये, पत्नी के नाम, 23.77 लाख रुपये

 छोटे लाल वर्मा, भाजपा फतेहाबाद विस क्षेत्र उम्र, 68 शिक्षा, नौ पास

नकदी: स्वयं के पास 1.80 लाख रुपये

- एक पेट्रोल पंप - बैंक देय, 11.37 लाख रुपये

- चल संपत्ति, 37.20 लाख रुपये - अचल संपत्ति, 40 लाख रुपये 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.