घर के करीब व्‍यापारी से बदमाशों ने लूट लिए डेढ़ लाख रुपये, जांच में जुटी पुलिस

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

इगलास कस्बा में अलीगढ़ मार्ग पर चीनी खल व तेल के थोक व्यापारी के साथ बदमाशों ने 1.5 लाख की लूट कर ली। व्यापारी के दुकान से घर जाते समय रास्ते में बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।

इगलास कस्बा में अलीगढ़ मार्ग पर बदमाशों के हमले में घायल व्‍यापारी मुकेश कुमा

अलीगढ़। इगलास कस्बा में अलीगढ़ मार्ग पर चीनी, खल व तेल के थोक व्यापारी के साथ बदमाशों ने 1.5 लाख की लूट कर ली। व्यापारी के दुकान से घर जाते समय रास्ते में बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। पहले से रास्ते में मौजूद बदमाशों ने पहले व्‍यापारी के सिर में तमंचा या राड मारकर घायल कर दिया। घर से 200 मीटर पहले मास्टर कालोनी में हुई घटना। मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है

दुकान बंद कर घर जाते समय हुई घटना

कस्बा के मास्टर कालोनी निवासी मुकेश कुमार पुत्र द्वारिका प्रसाद की अलीगढ़-मथुरा मार्ग पर चीनी, खल व तेल की थोक की दुकान है। मंगलवार की सायं करीब 7:30 बजे मुकेश कुमार दुकान बंदकर स्कूटी से अपने घर जा रहे थे। घर से करीब 200 मीटर पहले घात लगाए मौजूद बदमाशों ने तमंचे की बट या राड से व्यापारी के सर में प्रहार कर घायल कर दिया। हमले से घायल व्यापारी स्कूटी लेकर वहीं गिर गए और बदमाश स्कूटी पर टंगा नोटों से भरा थैला लेकर भाग गए। घटना के बाद मौके पर मुहल्ले के लोग व स्वजन पहुंच गए। घायल व्यापारी का कस्बा के प्राइवेट डाक्टर से इलाज कराया गया है। मुकेश कुमार ने बताया कि थैले में दुकानदारी के करीब एक से 1.5 लाख रुपये थे। व्यापारी से हुई लूट के घटना स्थल के समीप ही एक तमंचा पड़ा हुआ मिला है।

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी

लूट की सूचना पर सीओ अशोक कुमार सिंह, कोतवाल रिपुदमन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने व्यापारी से घटना की जानकारी ली। इसके साथ ही पुलिस ने व्यापारी की दुकान में लगे व आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। घटना के संबंध में सीओ का कहना है कि लूट की रकम का आकलन नहीं हुआ है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे है संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जल्द घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.