एक परिवार ऐसा भी, कोरोना की तीनों लहर में हुआ संक्रमित, हर बार इनके हौसले से हुआ पराजित

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

प्रयागराज के नितिन गुप्ता और उनके भाई समेत परिवार के सभी लोग पहली और दूसरी लहर में संक्रमित हुए थे। हालांकि हर बार विजय इस परिवार की हुई। अब कोरोना की तीसरी लहर में भी इनका परिवार संक्रमित है। इस बार भी कोरोना को हराने काे परिवार

कुछ ऐसे भी परिवार हैं, जिनका कोरोना की हर लहर से सामना हुआ है। हालांकि हर बार जीत इनकी हुई।

। कोरोना वायरस भले ही पूरे विश्‍व के लोगों को डराने का प्रयास कर रहा है। हालांकि कई ऐसे भी लोग हैं जिन्‍हाेंने डटकर संक्रमण का सामना किया और हर बार उसे पराजित किया। प्रयागराज में भी एक परिवार ऐसा है, जिसके सदस्‍यों को कोरोना वायरस की पहली, दूसरी लहर ने संक्रमित किया लेकिन हर बार बुलंद हौसले के कारण शिकस्‍त खानी पड़ी। अब तीसरी लहर में भी ये परिवार संक्रमित है

प्रयागराज के अल्‍लापुर का है परिवा

प्रयागराज शहर के अल्लापुर निवासी नितिन गुप्ता के सामने बड़ी परेशानी रही। कोरोना की लहर जितनी बार भी फैल रही है, इनका परिवार संक्रमित होता रहा है। नितिन गुप्ता और उनके भाई समेत परिवार के सभी लोग पहली और दूसरी लहर में संक्रमित हुए थे। जान का खतरा हुआ था। अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। हालांकि हर बार विजय इस परिवार की हुई। अब कोरोना की तीसरी लहर में भी इनका परिवार संक्रमित है। इस बार भी परिवार के लोगों ने कोरोना को हराने का निर्णय लिया

ये लोग भी कोरोना की पहली, दूसरी व अब तीसरी लहर में हैं संक्रमित

करेली के जीटीबी नगर निवासी अफजल महमूद, नूरउल्लाह रोड निवासी बद्री प्रसाद, जार्जटाउन निवासी हेमंत शुक्ला, राजापुर के रहने वाले मनोज कुमार गुप्ता भी नाम ऐसे हैं जो कोरोना की पहली और दूसरी लहर में संक्रमित हो चुके हैं। अब तीसरी लहर में भी ये बुखार और हड्डियों के दर्द से पीड़ित है। हालांकि अपनी जांच नहीं करवा रहे। इन्हें भय है कि कहीं कोरोना संक्रमण फिर से न हो गया हो।

एसआरएन अस्‍पताल में 11 मरीज दूसरी व तीसरी लहर में संक्रमित

स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के कोविड-19 वार्ड में अब तक भर्ती हो चुके लोगों में 11 लोग ऐसे रहे जो दूसरी लहर में अप्रैल 2021 में संक्रमित हुए थे और अब तीसरी लहर में भी संक्रमित हो गए। हालांकि उनकी बीमारी डाक्टरों के नियंत्रण में रही और स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया।

एक बार संक्रमित होने पर इम्‍युनिटी कमजोर हो जाती है : डाक्‍टर अ

वरिष्ठ फिजिशियन डाक्टर अनुभा श्रीवास्तव कहती हैं कि एक बार संक्रमित होने पर इम्युनिटी कमजोर हो जाती है, फिर भविष्य में सुरक्षा बरतनी होती है। कहा भी गया है कि वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद भी कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते रहें। पहली दूसरी और तीसरी लहर में संक्रमित होना कोई अचंभे की बात नहीं है। हालांकि मजबूत इरादा होना चाहिए कोरोना को हराने के लिए। साथ ही कोविड गाइडलाइन का भी पालन भी करना होगा।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.