आगरा के पूर्व विधायक कालीचरन सुमन हुए भाजपाई

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

UP Assembly Election 2022 JP Nadda in Agra बसपा सरकार में विधायक रहे काली चरण सुमन वर्तमान में रालोद में थे। टिकट न मिलने से नाराज होकर उन्होंने भाजपा का साथ अपना लिया। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें सदस्यता ग्रहण करवाइ।

पूर्व विधायक काली चरण सुमन को पार्टी का पटका पहनाकर भाजपा की सदस्यता दिलाते जेपी नड्डा।

आगरा। पूर्व विधायक काली चरण सुमन ने कमल का साथ थाम लिया है। आगरा के होटल रमाडा में चल रही भाजपा की संगठन बैठक में काली चरण सुमन ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। वर्तमान में वे राष्ट्रीय लोक दल में थे लेकिन आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से टिकट नहीं मिलने के कारण वे असंतुष्ट चल रहे थे। उन्होंने रालोद जिलाध्यक्ष कुसुम चाहर पर गंभीर आरोप भी लगाए थे। टिकट रमाडा होटल में बैठक में जाने से पहले भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें पटका पहनाकर भाजपा की सदस्यता दिलाई ।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.