लखनऊ में दुल्‍हन को घर की बजाए डेंटल कालेज लेकर पहुंचा दूल्‍हा, मामला जान हंस पड़े सब

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

लखनऊ न‍िवासी अभिषेक सिंह की बारात आलमबाग से कानपुर को गई थी। शादी के बाद शुक्रवार सुबह विदाई हुई। शुक्रवार को ही अभिषेक की बीडीएस फाइनल ईयर की 11 बजे से परीक्षा थी। परीक्षा में देर होने की वजह से अभ‍िषेक दुल्‍हन के साथ सीधे परीक्षा देने पहुंच गया।

विदाई के बाद कि रस्मों को छोड़ दुल्हन संग परीक्षा भवन पहुंचा दूल्हा।

 शादी और उससे जुड़ी रस्में दूल्हा और दुल्हन के जीवन की यादगार लम्हें होती हैं, परन्तु ये लम्हें एक दूल्हा-दुल्हन के लिए और भी यादगार बन गया, जब दूल्हा अपनी दुल्हन को विदा कराके अपने घर की बजाय सीधे परीक्षा भवन पहुंच गया। यहां ज‍िसने भी यह नजारा देखा एक पल के ल‍िए तो अचंभ‍ित हो गया, लेक‍िन जब मामला पता चल तो सब हंस 

दरअसल दूल्हा अभिषेक सिंह की बारात लखनऊ के आलमबाग से कानपुर को गई थी। यहां उसकी शादी कीर्ति से होने के बाद शुक्रवार सुबह विदाई हुई। शुक्रवार को ही दूल्‍हे अभिषेक की बीडीएस फाइनल ईयर की परीक्षा 11 बजे से थी। दूल्हे अभ‍िषेक को लगा कि अब घर जाने में और रस्‍में पूर्ण करने पर देर हो जाएगी और परीक्षा भी छूट सकती है

इसके चलते दूल्हे अभिषेक ने घर की रस्मों को बाद में निभाने का फैसला कर अपनी दुल्हन को साथ लिए सीधे परीक्षा केंद्र रायबरेली रोड स्‍थ‍ित डेंटल कालेज पहुंचने का निर्णय लिया। दूल्‍हे के इस फैसले में दुल्हन कीर्ति ने भी साथ दिया। अभिषेक की परीक्षा समाप्त होने तक (3:30 बजे) वह वहीं कार में बैठी रही। परीक्षा के बाद सभी स्टूडेंट्स ने उनके साथ ग्रुप फोटो खिंचाई और उन्हें शादी की बधाई दी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.