बरेली में जेल जाने वाले तस्करों को शहीद बताकर वीडियो किया वायरल

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

तस्कर किसी भी रूप में घुटने टेकने को राजी नहीं हैं। वीडियो जारी कर पुलिस को चुनौती देने वाले तस्करों ने एक और वीडियो जारी किया है। हैरानी की बात यह है कि इस वीडियो में जेल जाने वाले तस्करों को शहीद ब

बरेली में जेल जाने वाले तस्करों को शहीद बताकर वीडियो किया वायरल

अनुज मिश्र, बरेली: तस्कर किसी भी रूप में घुटने टेकने को राजी नहीं हैं। वीडियो जारी कर पुलिस को चुनौती देने वाले तस्करों ने एक और वीडियो जारी किया है। हैरानी की बात यह है कि इस वीडियो में जेल जाने वाले तस्करों को शहीद बताया गया है। बाकायदा, देशभक्ति गीत के जरिये बताया गया है कि राह कुर्बानियों की न वीरान हो..फतेह का जश्न, इस जीत के बाद मनेगा। लिहाजा, विधानसभा चुनाव को लेकर इसके अलग मायने निकाले जा रहे हैं।

'हकीकत' फिल्म के लिए गीतकार कैफी आजमी द्वारा लिखे गए गीत कर चले हम फिदा जान तन साथियों.. को मशहूर गायक मोहम्मद रफी ने अपनी आवाज दी थी। अब इसी गीत के 55 सेकेंड के बोल के साथ फतेहगंज पश्चिमी के अब तक पकड़े गए बड़े तस्करों को फिल्माया गया है। शुरुआत ड्रग माफिया नन्हे लंगड़ा से की गई है। इसके बाद एक-एक कर सपा सभासद शाहिद उर्फ कल्लू, ड्रग माफिया उस्मान, उसका साथी यूसुफ, ड्रग माफिया रिफाकत, उस्मान का गैंगस्टर बेटा फैजान उर्फ राजाबाबू, जीशान व अन्य तस्करों को दिखाया गया है। वीडियो में तस्करों के पकड़े जाने पर अखबारों में प्रकाशित खबरें व थानों से गिरफ्तारी की फोटो भी दिखाई गई हैं। हैरानी की बात यह है कि वीडियो के जरिये फतेहगंज पश्चिमी के तस्करों को एकजुट दिखाया गया है। वीडियो में दिखाये गए सभी तस्कर वर्तमान में जेल में हैं। वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो किसने बनाया, किसने शेयर किया, शुरुआत कहां से हुई? अभी तक यह जान

वर्जन

वीडियो किसने बनाया और वायरल किया? इसकी विस्तृत जांच कराई जाएगी। दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.