शिअद नेता मजीठिया का सीएम चन्नी पर बड़ा वार, कहा- उनकी शह पर हो रहा अवैध खनन, पूछा- सिद्धू चुप क्यों

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

पंजाब के पूर्व मंत्री एवं अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर बड़ा घोटाला करने का आरोप लगाया है। बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि चन्नी का भांजा हनी उन्हीं की शह पर अवैध माइनिंग कर रहा था

अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया। फोटो मजीठिया के ट्विटर अकाउंट स

। शिरोमणि अकाली दल के नेता व पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया रेत माफिया मामले में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर गंभीर आरोप लगाए। कहा कि राज्य में खासकर चन्नी के विधानसभा क्षेत्र चमकौर साहिब में अवैध माइनिंग चन्नी की शह पर ही हो रही है।

बता दें, हाल ही में ईडी रेत खनन के मामले में मुख्यमंत्री के साली के बेटे भूपिंदर सिंह हनी के आवास पर छापा मारा था। इस दौरान 10 करोड़ कैश, 21 लाख के गहने और कई प्रापर्टीज के दस्तावेज बरामद किए गए थे। मजीठिया ने कहा कि कांग्रेस तीन सी (कांग्रेस, करप्शन व चन्नी) की राजनीति पर निर्भर है। चन्नी की शहर पर करोड़ों माइनिंग लूट हुई, लेकिन कांग्रेस मौन है। मजीठिया ने पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू से भी सवाल पूछा। कहा कि वह इस मामले में चुप क्यों हो, क्या उन्हें भी हिस्सा मिल 

बिक्रम मजीठिया ने कहा, यह मामला दस करोड़ का नहीं है, बल्कि कम से कम पांच सौ से एक हजार करोड़ रुपये का है। कहा कि यह तभी सामने आएगा जब इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट सही ठिकानों ( मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ) पर छापामारी करे। आज यहां एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान उन्होंने रोपड़ के ही एक व्यक्ति दर्शन सिंह की ओर से किए गए अवैध रेत खनन के किए गए स्टिंग आपरेशन के वीडियाे मीडिया के सामने रखे, जिसमें मुख्यमंत्री चन्नी के अपने विधानसभा हलके चमकौर साहिब में एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ाकर गांव सालापुर के सरपंच इकबाल सिंह किस तरह ज्यादा से ज्यादा रेत निकालने की बातें कर रहे हैं

बिक्रम सिंह मजीठिया ने आरोप लगाया कि रेत माफिया में पांच लोग शामिल हैं, जिनमें राकेश चौधरी जिनको रेत की खड्ड अलाट हुई है, लेकिन वह अपनी अलाट हुए खड्ड से रेत नहीं निकाल रहे हैँ, बल्कि अन्य जगहों से रेत निकालने के लिए सभी नियमों को खूंटी पर टांगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरपंच इकबाल सिंह और उसका बेटा बिंदर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भांजे के साथ मिलकर रेत खनन का काम कर रहे हैं। एनजीटी के नियमों को ताक पर रखकर हैवी मशीनों और किश्तियों के जरिए खनन किया जा रहा है, जबकि इस पर एनजीटी ने पाबंदी लगाई है। यही नहीं, वन विभाग और वक्फ बोर्ड की जमीनों पर भी रेत खनन किया जा 

कांग्रेस के बड़े नेताओं को मिल रहा है पैसा

मजीठिया ने आरोप लगाया कि अवैध रेत खनन से बनने वाला करोड़ों रुपया कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को भी जा रहा है, इसीलिए सभी बड़े नेता हनी को बचाने के लिए चुनाव आयोग के पास चले गए। यही नहीं, वह यह भी जानते हैं कि यदि हनी को मुंह खुला तो किस-किस का नाम सामने आ सकता है। उन्होंने कहा कि इस अवैध खनन में राजस्थान के भी कई लोग शामिल हैं जो कांग्रेस के नेता हरीश चौधरी के करीबी हैं। इनका खुलासा वह अगली प्रेस कांफ्रेंस में 

सीएम सुरक्षा से हनी को सुरक्षाकर्मी कैसे मिले

बिक्रम मजीठिया ने सीएम के भांजे भूपिंदर हनी को मिले सुरक्षा कर्मियों पर भी सवाल उठाए और कहा कि इन्हें कौन सा खतरा है कि इतने सुरक्षा कर्मी दिए गए हैं। इनको मिली हुई गाड़ी पर एमएलए का स्टिकर लगा हुआ है यह उन्हें किसने दिया। मजीठिया ने वे वीडियाे भी पेश किए जिसमें हनी सरकारी गाड़ी में सुरक्षा कर्मियों के साथ जा रहा

एसपी डी बलराज पर भी उठाई अंगुली

मजीठिया ने कहा कि 2018 में राहों थाने में यह केस दर्ज किया गया था, जिसमें दो दर्जन से ज्यादा लोगों का नाम शामिल था, लेकिन तत्कालीन एसपी डी बलराज सिंह ने एक एक करके सभी को जांच से बाहर कर दिया। यह बलराज सिंह और कोई नहीं है, वही अफसर है जिसने अब मेरे खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि बलराज सिंह ने अपने बेटे को चोरी की गाडी पर पीएचडी करने को लेकर सीधा इंस्पेक्टर के रूप में प्रमोट करवा लिया।

सिद्धू चुप क्यों

बिक्रम मजीठिया ने ईडी की ओर से मुख्यमंत्री के भांजे से मिले दस करोड़ रुपये के मामले में कांग्रेस के प्रदेश प्रधान नवजोत सिद्धू की खामोशी पर सवाल उठाया और कहा कि क्या वह भी इसमें शामिल हैं और उन्हें भी हिस्सेदारी मिलती है।

दर्शन सिंह ने किया स्टिंग, बताया सीएम के परिवार से जान का खतरा

रोपड़ के दर्शन सिंह ने अवैध खनन का स्टिंग किया है। उन्होंने बताया कि कल शाम से ही मुख्यमंत्री के भाई मनमोहन सिंह को बेटा गुरप्रीत सिंह गट्टी व अन्य लोग उसे धमकियां दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कुछ हुआ तो इसकी सीधी जिम्मेवारी मुख्यमंत्री चन्नी,हनी, राकेश चौधरी अशोक कुमार चांडक आदि जिम्मेवार होंगे। मजीठिया ने चुनाव आयोग से मांग की कि जिन लोगों को सुरक्षा कर्मी दिए गए हैं उनसे सारी सुरक्षा वापिस ली जाए साथ ही ऐसे पुलिस अफसरों को भी हटाया जाए जिनकी देखरेख में यह अवैध कारोबार चल रहा है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.