आगरा जिले में नहीं है कमी करोड़पति प्रत्याशियों की, जानिए किसके पास कितनी है दौलत

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

UP Assembly Election 2022 आगरा के हर विधानसभा क्षेत्र में हैं दो से तीन करोड़पति प्रत्याशी। नौ विधानसभा क्षेत्रों में 156 प्रत्याशियों ने दाखिल किया पर्चा ढाई दर्जन के करीब हैं निर्दलीय प्रत्याशी। 60 फीसद प्रत्याशियों के पास डेढ़ लाख रुपये से कम की है नकदी।

आगरा, । लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में करोड़पति प्रत्याशियों की कमी नहीं है। जिले में नौ विधानसभा क्षेत्र हैं जिसमें हर विधानसभा क्षेत्र में दो से तीन करोड़पति प्रत्याशी हैं। प्रत्याशियों के पास नकदी और बैंक जमा भले ही कम हो लेकिन चल-अचल संपत्तियां अधिक हैं। इसमें भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस के प्रत्याशी हैं जबकि निर्दलीय प्रत्याशी में अरिदमन सिंह सहित अन्य हैं। 60 फीसद प्रत्याशियों के पास डेढ़ लाख रुपये से कम की नकदी है। अगर हथियारों की बात की जाए तो 60 फीसद से अधिक प्रत्याशियों के पास एक से दो हथियार है जबकि मान्यता प्राप्त दलों के सभी प्रत्याशियों के पास खुद का भवन है। हालांकि आगरा उत्तर से भाजपा प्रत्याशी पुरुषोत्तम खंडेलवाल ऐसे प्रत्याशी हैं जिनके पास खुद का कोई वाहन नहीं है। जिले की नौ विधानसभा क्षेत्रों में 156 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है। सबसे अधिक नामांकन 21 जनवरी को 81 हुए। अगर सबसे अधिक निर्दलीय प्रत्याशियों की बात की जाए तो इसमें बाह विस क्षेत्र सबसे आगे हैं।

यह हैं प्रमुख करोड़पति प्रत्याशी 

बाह विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पक्षालिका सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी अरिदमन सिंह, सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा, आगरा उत्तर से बसपा प्रत्याशी शब्बीर अब्बास, एत्मादपुर से भाजपा प्रत्याशी धर्मपाल सिंह, बसपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह, दक्षिण विस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र उपाध्याय।

24 को नामांकन पत्रों की हो

नौ विधानसभा के 156 नामांकन पत्रों की जांच 24 जनवरी की सुबह 11 से तीसरे पहर तीन बजे तक होगी। यह जांच रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा की जाएगी। नामांकन पत्रों में जो भी कमियां मिलेंगी, उस आधार पर नामांकन खारिज हो सकते हैं। वहीं 27 जनवरी को नाम वापसी और उसी दिन चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा। 

 

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.