यूपीटीईटी में सॉल्वर गैंग की घात, मथुरा में मास्टर माइंड समेत दस सदस्य गिरफ्तार

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

यूपीटीइटी की परीक्षा में साल्वर गैंग के सक्रिय होने की पुलिस को सूचना मिली थी। इस पर पुलिस टीम को लगाया गया। थाना हाईवे क्षेत्र के राधा रिसोर्ट होटल में कुछ संदिग्ध लोगों के ठहरने की जानकारी मिलने पर 

रिजर्व पुलिस लाइन में सोमवार को पकड़े गए गैंग की जानकारी देते हुए एसएसपी डा गौरव ग्रोवर।

आगरा,। मथुरा के थाना हाईवे पुलिस ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) कराकर नकदी बंटवारे के लिे एकत्र हुए साल्वर गैंग के दस सदस्यों को दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए गिरोह में मास्टर माइंड और अभ्यर्थियों को एकत्र करने वाले भी शामिल हैं। आरोपितों से 1.53 लाख रुपये और मोबाइल भी बरामद किए गए हैं।

रिजर्व पुलिस लाइन में सोमवार को पत्रकारों से पकड़े गए गैंग की जानकारी देते हुए एसएसपी डा गौरव ग्रोवर ने बताया कि, रविवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा हुई थी। परीक्षा में साल्वर गैंग के सक्रिय होने की पुलिस को सूचना मिली थी। इस पर पुलिस टीम को लगाया गया। थाना हाईवे क्षेत्र के राधा रिसोर्ट होटल में कुछ संदिग्ध लोगों के ठहरने की जानकारी मिली। थाना हाईवे प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार राणा की अगुवाई में पुलिस टीम को दबिश को भेजा गया। पुलिस ने होटल से राजस्थान के जिला के थाना बागोड़ा क्षेत्र के गांव वाडानैया निवासी हनुमान राय को दबोच लिया। राजस्थान के जिला भरतपुर जिले के थाना डीग के गांव कठेरा निवासी विजय सिंह भी आ गया। उसको भी गिरफ्तार कर लिया। विजय ही गैंग का मास्टरमाइंड है, जबकि हनुमना राम और थाना नौहझील के गांव पालखेड़ा निवासी लक्ष्मीनारायण अभ्यर्थियों को खोज कर लाने का काम करते थे। विजय अभ्यर्थियों से एक से डेढ़ लाख रुपये देते थे। विजय हनुमना राम और लक्ष्मी नारायण को अभ्यर्थियों का प्रवेश कार्ड देता था। ये उन्हीं अभ्यर्थियों की शक्ल से मिलते-जुलते साल्वर खोजने का कार्य करता है। इसके लिए विजय दोनों को 70 हजार रुपये देता था। दोनों साल्वर को 50 हजार रुपये देते थे। पुलिस ने राजस्थान के जालौर जिले के गांव भाटी निवासी रमेश कुमार, प्रदीप, अरनाय निवासी सुरेंद्र, वियोह गोलिया निवासी गोविंद, पवना निवासी मांगे लाल बाड़मेर जिले के गांव बर लिया निवासी दिनेश और दिग निवासी डोरी लाल को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि 1.53 लाख रुपये, 10 मोबाइल, एक बैग , तीन एडमिट कार्ड और दो डुप्लीकेट आंसरशीट बरामद की गई है। एसएसपी ने बताया कि गैंग ने मथुरा के केआर गर्ल्स इंटर कालेज, डीएवी इंटर कालेज, श्री गिरराज महाराज कालेज और गोविंद सरस्वती इंटर कालेज गोवर्धन रोड में पहली पाली की परीक्षा दे दी थी। पूर्व में भी यह गैंग यूपी और राजस्थान में सक्रिय रहा है। जिन अभ्यर्थियों के स्थान पर साल्वर बैठे थे। उनकी जानकारी हो गई है। इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जा रही है। इस मौके पर एसपी सिटी एमपी सिंह और सीओ सिटी अभिषेक तिवारी भी मौजूद रहे। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.