बीए की छात्रा को दरिंदगी के बाद मार डाला, प्रेमी के सामने प्रयागराज के जंगल में खींच ले गए थे युवक

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

बीए की छात्रा की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। सबूत मिटाने के लिए कातिलों ने शव को कुएं में फेंक दिया था। छात्रा प्रेमी अमन के साथ बघाड़ा के निर्जन इलाके में घूमने गई थी। उन दोनों को साथ देख बिगड़ैल युवकों ने हमला कर दिया

प्रेमी के संग बघाड़ा के सूनसान क्षेत्र में गई थी, कुंए में मिली लाश, प्रेमी सहित कई हिरासत में

प्रयागराज,। शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना हो गई। कर्नलगंज के बघाड़ा इलाके में 18 वर्षीय बीए की छात्रा की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। सबूत मिटाने के लिए कातिलों ने शव को कुएं में फेंक दिया था। तीन दिन पहले छात्रा अपने प्रेमी अमन के साथ बघाड़ा के निर्जन इलाके में घूमने गई थी। जहां उन दोनों को साथ देख बिगड़ैल युवकों ने हमला कर दिया। प्रेमी को पीटकर छात्रा को जंगल में उठा ले गए थे। फिर दरिंदगी के बाद छात्रा को मारकर लाश कुएं में फेंक दी। सोमवार आधी रात पुलिस ने छात्रा का शव कुएं से निकाला।  पुलिस प्रेमी समेत कई युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

सरायममरेज थाना क्षेत्र के जंघई इलाके में रहने वाला एक शख्स गुजरात में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। उसकी बड़ी बेटी ईश्वर शरण डिग्री कालेज में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। वह सलोरी स्थित एक लाज में गांव की एक लड़की के साथ रहकर पढ़ाई करती थी। छात्रा का प्रेमी अमन भी उसी कालेज में पढ़ता और सलोरी में किराए पर रहता है। वह मूलरूप से आजमगढ़ का रहने वाला है। बताया जाता है कि तीन दिन पहले शाम करीब साढ़े सात बजे छात्रा अपने रूममेट को दवा व कापी लेने की बात कहकर निकली और वापस नहीं आई। मोबाइल भी बंद हो गया। अगले दिन प्रेमी ने फोन करके पूछा तो उसे छात्रा के कमरे पर न आने का पता चला। तब रूममेट ने छात्रा के घरवालों को सूचना दी। स्वजन परेशान होकर पुलिस के पास पहुंचकर तहरीर, जिसके आधार पर गुमशुदगी का केस लिखा गया। जांच के दौरान पुलिस को अमन के बारे में पता चला तो उसे उठाकर कड़ाई से पूछताछ की गई। तब उसने बताया कि वह छात्रा के साथ बघाड़ा के जंगल की ओर गया था। जहां उसका कुछ युवकों से विवाद हुआ। विरोध पर उन्होंने उसके साथ ही छात्रा को पीटने लगे। तब वह जान बचाकर भाग निकला, जिसके बाद अपराधिक प्रवृत्ति के युवक छात्रा को जंगल में उठा ले गए थे। मगर उसने इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी। फिर घरवालों ने अमन के खिलाफ हत्या के इरादे से अपहरण का केस दर्ज कराया

सोमवार को दिनभर सर्च आपरेशन चला और रात को जंगल से छात्रा की लाश, कापी, बैग व अन्य सामान मिला। कपड़े अस्त-व्यस्त थे और शरीर पर चोट के निशान भी थे। इस आधार पर सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की बात कही जा रही है।

एसएसपी ने यह बताया

प्रथम दृष्टया प्रेमी की भूमिका संदिग्ध है। उसे और उसके कुछ साथियों को पकड़कर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति पूरी तरह से साफ हो सकेगी।u

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.