ये तो गजब हुआ! मकान मालिक बनकर किराएदार ने ही बेच डाला प्रयागराज में मकान

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

एक शख्स ने पहले मकान किराए पर लिया और फिर मालिक बनकर उसका सौदा कर दिया। इसके लिए फर्जी कागजात पर दिखाए गए। मामला तब खुला जब मकान खरीदने वाला वहां कब्जा लेने पहुंचा। इसके बाद उसने रुपये वापस मांगे तो घर में घुसकर उसके पूरे परिवार को पीटा गया

रुपये वापस मांगने पर घर में घुसकर पीटा, तोड़फोड़, तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा

प्रयागराज,। धोखाधड़ी और जालसाजी के कई मामले आपने सुने होंगे, लेकिन यह तो एकदम अलग ही मामला है। एक शख्स ने पहले मकान किराए पर लिया और फिर मालिक बनकर उसका सौदा कर दिया। इसके लिए फर्जी कागजात पर दिखाए गए। मामला तब खुला जब मकान खरीदने वाला वहां कब्जा लेने पहुंचा। इसके बाद उसने रुपये वापस मांगे तो घर में घुसकर उसके पूरे परिवार को पीटा गया। तोड़फोड़ की गई। जान से मारने की धमकी दी गई। करेली पुलिस ने तीन को नामजद करते हुए कई अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अब तहकीकात की जा रही

साढ़े नौ लाख रुपये में कर डाला किराएदार ने ही सौदा

जानिए पूरा किस्सा। करेली थाना क्षेत्र के ऐनुउद्दीनपुर गौसनगर के रहने वाले अब्दुल कादिर ने थाने में तहरीर दी। बताया कि दरियाबाद निवासी मुकुंद से उसने मकान खरीदने के बारे में बातचीत की थी, जिस पर मुकुंद उनको करामत की चौकी इलाके में ले गया। यहां जहांआरा और उसका पति मो. हसनैन मिले। दोनों ने बताया कि वह खलासी लाइन कीडगंज के रहने वाले हैं और यहां भी उनका मकान है। रुपये की जरूरत है, इसलिए वह मकान बेचना चाहते हैं। मकान के साथ ही कागजात भी दिखाया। सौदा नौ लाख 50 हजार रुपये में तय हुआ

रुपये देने और लिखापढ़ी कराने के बाद जब वह मकान पर पहुंचे तो वहां नियाज नामक व्यक्ति मिला। उसने बताया कि वह मकान उसका है। जहांआरा तो उसके यहां किराएदार है। यह सुनकर वह चकित रह गए। उन्होंने मुकुंद, जहांआरा और मो. हसनैन से रुपये वापस मांगे। आरोप है कि तीनों ने दो अन्य लोगों के साथ उनके घर में घुसकर उन पर और उनके घरवालों को मारापीटा। घर में तोड़फोड़ की। जान से मारने की धमकी देते हुए सभी भाग निकले। एसओ करेली अनुराग शर्मा का कहना है कि अब्दुल कादिर की तहरीर पर मुकुंद, जहांआरा और मो. हसनैन के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.