दोस्तों ने घर से बुलाकर कर दिया कत्ल, प्रयागराज में सड़क किनारे मिला ठेकेदार के पुत्र का शव

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

भाई ने दोस्तों पर गला दबाकर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि करीब तीन सप्ताह पहले किसी बात पर राहुल का इन सभी से विवाद हुआ था। उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस की जांच में पता चला कि किसी युवती को लेकर विवाद

मुट्ठीगंज का रहने वाला था राहुल, थरवई के मनसैता नदी के समीप मिली लाश

प्रयागराज, मुट्ठीगंज के सालिकगंज मंडी के रहने वाले ठेकेदार नरेंद्र जायसवाल के पुत्र राहुल (20) की हत्या कर दी गई। उसके शव को रविवार देर रात थरवई थानांतर्गत मनसैता नदी के समीप सड़क किनारे गड्ढे में फेंक दिया गया। मृतक के परिवार के लोगों का आरोप है कि उसके चार दोस्तों से विवाद था और रविवार शाम वही उसे घर से बुलाकर ले गए थे। मुट्ठीगंज पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपितों के घर पर दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिले। तलाश में छापेमारी की जा रही है

रविवार की शाम को घर से बुलाकर ले गए थे

सालिकगंज मंडी निवासी नरेंद्र जायसवाल ठेकेदार हैं। उनके दो पुत्रों में छोटा राहुल उनके साथ रहता था। रविवार शाम करीब पांच बजे वह घर में था। उसी समय किसी ने उसे आवाज दी, वह घर से निकला तो वापस नहीं लौटा। घरवाले उसकी तलाश में लगे रहे। सोमवार अपराह्न घरवालों को जानकारी मिली कि थरवई क्षेत्र में किसी युवक की लाश मिली है। वह थाने पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने बताया कि सुबह मनसैता नदी के पास सड़क किनारे गड्ढे में युवक की लाश मिली थी। उसकी पहचान न होने के कारण लावारिस में शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया ग

बेटे की फोटो देखते ही रोने लगे परिवार के लोग

पुलिसकर्मियों ने बरामद शव की फोटो दिखाई तो घरवालों ने बताया कि लाश राहुल की थी। वह रोने-बिलखने लगे। पुलिस ने तहरीर देने को कहा, जिस पर उन्होंने मुट्ठीगंज थाने में मुकदमा लिखाने की बात कही। देर शाम मृतक के बड़े भाई रजत जायसवाल ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप लगाया कि गऊघाट निवासी हिमांशु पंडा अपने भाई कुल्लू पंडा, गोलू पंडा पुत्र गुड्डू पंडा व सलमान के साथ रविवार शाम उसके घर पर आए थे। राहुल को बुलाकर साथ ले गए थे। रात नौ बजे तक वह वापस नहीं लौटा तो उसके मोबाइल पर फोन लगाया गया, लेकिन फो

तीन हफ्ते पहले हुआ था कुछ विवाद

भाई ने दोस्तों पर गला दबाकर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि करीब तीन सप्ताह पहले किसी बात को लेकर राहुल का इन सभी से विवाद हुआ था। जिस पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। वहीं पुलिस की जांच में पता चला कि किसी युवती को लेकर विवाद हुआ था। थाना प्रभारी मुट्ठीगंज राजेश मौर्य का कहना है कि हिमांशु, कुल्लू, गोलू और सलमान के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। सभी बिंदुओं को खंगाला जा 

सीडीआर निकलवा रही पुलिस

थरवई : राहुल की हत्या के मामले में पुलिस अब उसके मोबाइल की काल डिटेल निकलवा रही है। घर से निकलने से पहले और बाद में उसकी किस-किस से बात हुई और फोन की लोकेशन क्या थी, इसे देखा जाएगा। साथ ही नामजद किए गए आरोपितों की लोकेशन क्या थी, इसे भी खंगाला जा रहा है।

दो भाइयों में छोटा था

राहुल जायसवाल दो भाइयों में छोटा था। बड़े भाई का नाम रजत है। जबकि उसकी एक बहन है। घर में छोटा होने के कारण राहुल को सभी बहुत चाहते थे। उसका विवाह भी घरवाले करना चाह रहे थे, लेकिन राहुल ने कुछ दिन रुकने की बात कही थी। उसकी हत्या के बाद से पूरे परिवार की रो-रो कर हालत खराब है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.