दो और आइपीओ देंगे बाजार में दस्‍तक, जानिए क्‍या है कंपनी की योजना

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

वेदांत फैशंस आईपीओ के लिए जमा किए गए दस्तावेजों के अनुसार कंपनी का निर्गम पूर्ण रूप से बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में होगा। इसके तहत कंपनी के प्रवर्तक एवं मौजूदा शेयरधारक 36364838 शेयरों की पेशकश करें

कंपनी के अन्य ब्रांड में त्वमेव, मोहे, मंथन और मेबाज शामिल हैं। (Pti)

नई दिल्‍ली,  । फैशन ब्रांड मान्यवर (Manyavar) का परिचालन करने वाली कंपनी वेदांत फैशंस (Vedant Fashions) को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही ड्रीमफॉक्स सर्विसेज ने बाजार नियामक Sebi के पास आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए दस्तावेज जमा कराए हैं।

वेदांत फैशंस आईपीओ के लिए जमा किए गए दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी का निर्गम पूर्ण रूप से बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में होगा। इसके तहत कंपनी के प्रवर्तक एवं मौजूदा शेयरधारक 3,63,64,838 शेयरों की पेशकश करेंगे। कंपनी ने सितंबर में सेबी के पास आईपीओ लाने के लिए आवेदन किया था। कंपनी को सेबी से आईपीओ के लिए 18 जनवरी को ‘निष्कर्ष’ मिला है। किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने के लिए सेबी का निष्कर्ष हासिल करना जरूरी होता है।

कंपनी के प्रवर्तक रवि मोदी, शिल्पी मोदी और रवि मोदी फैमिली ट्रस्ट हैं। चूंकि यह आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश के रूप में होगा, ऐसे में निर्गम से प्राप्त राशि कंपनी को नहीं मिलेगी। कंपनी के अन्य ब्रांड में त्वमेव, मोहे, मंथन और मेबाज शामिल हैं ।

ड्रीमफॉक्स सर्विसेज आईपीओ की मंजूरी के लिए पेश किए गए मसौदा प्रस्ताव डीआरएचपी के अनुसार, हवाईअड्डा सेवा एग्रिगेटर मंच का आईपीओ पूर्ण रूप से बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में होगा।  इसके तहत प्रवर्तक लिबराथा पीटर कलात, दिनेश नागपाल और मुकेश यादव के पास मौजूद 2,18,14,200 इक्विटी शेयरों की पेशकश की जाएगी। यह सार्वजनिक निर्गम शेयरों की पेशकश के बाद कंपनी की 41.75 प्रतिशत इक्विटी शेयर पूंजी के बराबर होगा ।

ड्रीमफॉक्स सर्विसेज अपने प्रौद्योगिकी आधारित मंच के जरिये यात्रियों के लिए हवाई अड्डे के अनुभव को बेहतर बनाती है। यह उपभोक्ताओं को हवाईअड्डों से जुड़ी सुविधाओं मसलन लॉउंज, खाने-पीने के सामान, स्पा, होटल और बैगेज हस्तांतरण सेवाओं तक पहुंच उपलब्ध कराती है 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.