छात्रों तक राशन पहुंचाने में बाधा बन रही मुख्‍यमंत्री की तस्‍वीर, जानिए क्‍यों मिल पा रहा खाद्यान्‍न

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

इस समय राशन वितरण में प्राधिकार पत्र बाधा बनने लगा है। प्राधिकार पत्र पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो छपी होने की वजह से आचार संहिता लागू होने के चलते प्रधानाध्यापक प्राधिकार पत्र देने से बच रहे हैं। ऐसे में छात्र मिड डे मील से वंचित रह रहे हैं

छात्रों तक राशन पहुंचने में प्राधिकार पत्र बन रहा बाधा

बरेली,  कोरोना संक्रमण के चलते बीते माह में लगे लाकडाउन में के दौरान स्कूल बंद होने की वजह से बच्चों को मिड डे मील नहीं मिल सका। इसलिए उस अवधि का राशन अब छात्रों के अभिभावकों को देने की तैयारी थी लेकिन, इस समय राशन वितरण में प्राधिकार पत्र बाधा बनने लगा है। प्राधिकार पत्र पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो छपी होने की वजह से आचार संहिता लागू होने के चलते प्रधानाध्यापक प्राधिकार पत्र देने से बच रहे हैं। ऐसे में छात्र मिड डे मील से वंचित रह रहे 

जिले में 2482 परिषदीय विद्यालय हैं जहां 3,54,872 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। संक्रमण के चलते पिछले साल लाकडाउन में मध्याह्न भोजन योजना से आच्छादित विद्यालयों में छात्रों को राशन जारी करने के लिए प्राधिकारी पत्र भराने के लिए निर्देश शासन की ओर से जारी हुए थे। यह पत्र छपवाने के लिए बाकायदा शासन की ओर से जिले को बजट भी जारी किया गया। पत्र छपे हुए हैं और उस पर मुख्यमंत्री का फोटो लगने के साथ ही बेसिक शिक्षा मंत्री का संदेश लिखा है। आचार संहिता के दौरान पत्र वितरित करना आचार संहिता का उल्लंघन माना जा रहा है। यही कारण है कि प्रधानाध्यापक अभिभावकों को यह पत्र देने से बच रहे हैं। वहीं प्राधिकार पत्र के बिना छात्रों या अभिभावकों को राशन नहीं मिल सकता इसलिए पत्र न मिलने की वजह से राशन नहीं मिल पा रहा है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी विनय कुमार के अनुसार पत्र वितरित करने के लिए शासन की ओर से कोई निर्देश नहीं हैं ऐसे में अभी इसका वितरण नहीं हो पा रहा है

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.