RGAन्यूज़
बरेली जोन में कुल 23 शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्रियों को पुलिस ने चुनाव से पहले पकड़ा है। इसमें सबसे अधिक संभल में 10 बिजनौर में तीन शाहजहांपुर में पांच अमरोहा में दो पीलीभीत में दो बरेली में एक फैक्ट्री पकड़ी
बरेली जोन में कुल 23 शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्रियों को पुलिस ने चुनाव से पहले पकड़ा है।
बरेली()। बरेली जोन में विधानसभा चुनाव के दौरान खलल डालने की आशंका पर चार लाख खुराफातियों को पुलिस ने पाबंद किया है। इसमें सबसे अधिक बिजनौर में 73623, अमरोहा में 58454, रामपुर में 52278, बदायूं में 47157, शाहजहांपुर में 44780, बरेली में 42196, मुरादाबाद में 37054 के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है। इन सभी को नोटिस जारी कि जा चुकी है। अलावा इसके बरेली जोन में कुल 23 शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्रियों को पुलिस ने चुनाव से पहले पकड़ा है। इसमें सबसे अधिक संभल में 10, बिजनौर में तीन, शाहजहांपुर में पांच, अमरोहा में दो, पीलीभीत में दो, बरेली में एक फैक्ट्री पकड़ी है। वहीं आचार संहिता लागू होने के बाद चेकिंग के दौरान पुलिस ने जोन में कुल 6290351 रुपये की धनराशि जब्त की है।
एक नजर विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक बरेली जोन में हुई कार्रवाई पर
बरेली जोन में बरामद कुल अवैध शस्त्र : 1375
अवैध कारतूस बरामद : 1295
पकड़ी गई अवैध शस्त्र फैक्ट्री : 23
लाइसेंसी असलाहा जमा : 1,06,73
शांति भंग में पाबंद किए गए लोग : 4,03,555
पाबंद मुचलका : 3,05,677
गैर जमानती वारंट की तामील के लिए गिरफ्तारी : 2719
आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए दर्ज एफआइआर : 4
अवैध शराब की बरामदगी : 1,52,167 लीटर
बरामद शराब की कीमत : 3,08, 85,442 रुपये
चेकिंग के दौरान जब्त धनराशि : 62,90,351 रुपये
मादक पदार्थों की बरामदगी : 167 किलो
बरामद मादक पदार्थ का मूल्य : 1,81,90,315 रुपये
तस्करों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू : पांच
एक नजर आंकड़ों पर
जिला - शस्त्र फैक्ट्रियां - शांतिभंग में पाबंद - पाबंद मुचलका - चेकिंग के दौरान जब्त धनरा
बरेली - 01 - 42196 - 40021 - 556563
बदायूं - 00 - 47157 - 25993 - 3608778
पीलीभीत - 02 - 22820 - 17855 - 00
शाहजहांपुर - 05 - 44780 - 21150 - 00
मुरादाबाद - 00 - 37054 - 29806 - 165510
बिजनौर - 03 - 73623 - 70317 - 00
रामपुर - 00 - 52278 - 40173 - 00
अमरोहा - 02 - 58454 - 40255 - 1530000
संभल - 10 - 25193 - 20107 - 429500
योग - 23 - 403555 - 305677 - 62
क्या बोले एडीजी: एडीजी बरेली जोन राजकुमार ने कहा कि पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। आदर्श आचार संहिता का हर हाल में सभी को पालन करना होगा। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस सभी के हर मूवमेंट पर नजर रखे है