पूरी रात साथ गुजारेंगे अनुपमा-अनुज, वनराज के जाल में फंस जाएगी मालविका?

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Anupama Upcoming Story काव्या को अपनी जिंदगी से निकालने और मालविका को अपने जाल में फंसाने के लिए वनराज नया पैंतरा अपनाएगा। वह मालविका से मुंबई में ऑफिस शिफ्ट करने की बात करेगा। ये बात सुनकर अनुपमा और काव्या दंग रह जाएंगे

नई दिल्ली,। सीरियल अनुपमा में जब से मालविका की एंट्री हुई है तब से इसकी चाल धीमी पड़ गई है। लोग अनुपमा और अनुज की शादी देखना चाहते थे, पर इसकी बजाए उन्हें अब वनराज की तीसरी शादी देखने का मौका लगता है जल्द ही मिलने वाला है। वनराज की नजर अनुज की बहन मालविका पर है, वो उसे किसी भी हाल में अपना बनना चाहता है। अनुपमा ने उसकी ये चाल भाप ली है और उसकी इस की ख्वाहिश के आड़े 

रोमांटिक हुए अनुज-अनुपमा

हाल ही में टेलीकास्ट हुए एपिसोड में आपने देखा कि काव्या लौट आई है और उसे अनुपमा और अनुज ने अपने यहां नौकरी पर रख लिया है। अब अनुपमा कैसे भी करके वनराज और काव्या को एक करना चाहती हैं। अनुपमा नहीं चाहती कि वनराज किसी भी तरह मालविका की जिंदगी में एंट्री करे। वहीं ऑफिस में अनुपमा और अनुज रात के लिए रुक जाते हैं। अनुज अपना कोट निकाल कर अनुपमा को दे देता है। दोनों के बीच यहां कुछ प्यार भरे पल देखने को मिलते

राज ने चली नई चाल

वहीं दूसरी तरफ काव्या को अपनी जिंदगी से निकालने और मालविका को अपने जाल में फंसाने के लिए वनराज नया पैंतरा अपनाएगा। वह मालविका से मुंबई में ऑफिस शिफ्ट करने की बात करेगा। ये बात सुनकर अनुपमा और काव्या दंग रह जाएंगे। लेकिन वनराज अपनी बातों में मालविका को ऐसा उलझाएगा कि वह किसी की सुनने तैयार नहीं होगी।

क्या फंस जाएगी मालविका?

मालविका को बोतल में उतारने के लिए वनराज उसे अकेले में ले जाकर अपनी दुख भरी कहानी सुनाएगा। और कहेगा कि वो इस ऑफिस में रहकर परेशान रहता है। मालविका उसकी बातों में आ जाती है और कहती कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो वो जल्द ही दूसरे ऑफिस में शिफ्ट हो जाएंगे। इसके बाद आती है वनराज की विजयी मुस्कान। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा अपने एक्स पति के चुंगल से मालविका को कैसे छुड़ा पाती है और काव्य आने वाले समय में वनराज को कैसे सबक सिखाएगी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.