रुविवि के दीक्षा समारोह को राज्‍यपाल ने आनलाइन किया संबोधित, बोलीं - छात्रों को व्‍यावहारिक ज्ञान दें शिक्षक

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि गोल्ड मेडल पाने वाले विद्यार्थी अपनी मेधा को बढ़ाकर अपने परिवार समाज और देश के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। उन्होंने विधान सभा चुनाव पर सभी से मतदान करने की अपील की। सभी से मताधिकार का अवश्य इस्तेमाल करने को कहा।

राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल ने सभी मेधावियों को आशीष वचन दिए

बरेली, : रुहेलखंड विश्‍वविद्यालय का 19वां दीक्षा समारोह गुरुवार को बेहद सादगी के साथ मनाया गया। विवि की कुलाधिपति राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल ने सभी मेधावियों को आशीष वचन दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक पाठ्य पुस्तकों के साथ ही व्यावहारिक ज्ञान से भी विद्यार्थियों को परिचित कराएं। हर विद्यार्थी में प्रतिभा छुपी हुई होती है और एक अच्छा शिक्षक वही होता है जो छुपी प्रतिभा को पहचान कर उसको निखारे और देश के लिए उपयोग करा सके।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि गोल्ड मेडल पाने वाले विद्यार्थी अपनी मेधा को बढ़ाकर अपने परिवार समाज और देश के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। उन्होंने विधान सभा चुनाव पर सभी से मतदान करने की अपील की। सभी से मताधिकार का अवश्य इस्तेमाल करने को कहा। बोली स्वयं के साथ दूसरो को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। विश्वविद्यालय की ओर से दिए गए 92 गोल्ड मेडल में 62 छात्राओं को यह मेडल मिलने पर उन्होंने खुशी जाहिर की। वहीं संघ लोक सेवा आयोग ने दिल्ली के अध्यक्ष प्रदीप कुमार जोशी ने भी आशीष वचन 

इन छात्राओं को दीक्षा समारोह में मिला गोल्‍ड मेडल: हर्षिका गंगवार, मैत्रीय गुप्ता, बीसीए, अदिति वर्मा, इकरा वसी, महिमा मारवाणी, शुभी रस्तोगी, सृष्टि चौधरी, दिव्यानी सिंह, दामिनी सिंह, निशिता गुप्ता, दिया अग्रवाल, प्रांजली, मरियम बी, श्रेया, पायल गोस्वामी, आंचल, अनुष्का मूलचंदानी, नीति शर्मा, सागरिका बेहरा, श्वेता शर्मा, आरती पाल, सोनम हसन, निशात जमील, मनु पांडे, भाव्या खन्ना, समीक्षा दीक्षित, गुलफ्शा, प्रीति सागर, ऋचा वर्मा, मेहरीन मंसूर, निशा, शुभांगी गंगवार, नाजिया खान, राशि जैन, अवंतिका छिमवाल, रिचा कोचर, स्वर्णीत भमरा, ज्योति, नेहा, स्वाति गंगवार, एमन खान, आफरी जुल्फिकार, पारूल, सौम्या शर्मा, दीपाली शर्मा, अंजलि गुप्ता, रचना चौधरी, शिवि पराशर, शुभा गंगवार, अंशिका अग्रवाल, अंशिमा गुप्ता, आफिया शमीम, कंचन गंगवार, अचंद्रा सिंह, तनु शर्मा, काबियिक गोल्दर, और दीपिका सिंह।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.