

RGAन्यूज़
कोरोना संक्रमण के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। इसके चलते 27 जनवरी गुरुवार को एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय का दीक्षा समारोह सादगी से मनाया गया। इसमें कुलाधिपति और सभी अतिथि आनलाइन ही शामिल हुए। जबकि अगर विश्वविद्यालय से संबद्ध 26 राजकीय 29 अनुदानित व 507 स्ववित्तपोषित महाविद्यालय हैं
मेडल लेने से पहले उनके हाथों को सैनिटाइज्ड भी कराया गया।
बरेली, एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की स्थापना वर्ष 1975 में हुई थी। इसके बाद से अब तक रुहेलखंड विश्वविद्यालय के 18 दीक्षा समारोह आयोजित किए जा चुके थे, लेकिन गुरुवार को 19 वां दीक्षा समारोह एकदम अलग था। ऐसा दूसरी बार हुआ जब सीमित संख्या में छात्र रहे। उन्हीं छात्रों को बुलाया गया जिन्हें मेडल दिए जाने थे, जबकि मेडल पाने वाले छात्रों के भी अभिभावक दीक्षा समारोह में शामिल नहीं हो सके। 19वें दीक्षा समारोह में कुल 92 छात्रों को मेडल व उपाधि देकर स
कोरोना संक्रमण के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। इसके चलते 27 जनवरी गुरुवार को एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय का दीक्षा समारोह सादगी से मनाया गया। इसमें कुलाधिपति और सभी अतिथि आनलाइन ही शामिल हुए। जबकि अगर विश्वविद्यालय से संबद्ध 26 राजकीय, 29 अनुदानित व 507 स्ववित्तपोषित महाविद्यालय हैं। इसके परिसर में 27 अलग अलग विषयों के विभाग हैं। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते दीक्षा समारोह में मात्र सौ लोगों को ही स्थान दिया गया। इसमें भी जिन छात्रों को मेडल दिए जाने थे उन्हें कार्यक्रम स्थल एमबीए विभाग के सेमिनार हाल में रोका गया। मेडल लेने से पहले उनके हाथों को सैनिटाइज्ड भी कराया गया। वहीं दीक्षा समारोह के बाद स्वल्पाहार कराए जाने की जगह लंच पैकेट बनवाकर दिए गए
इन छात्रों को किया गया सम्मानित
स्नातक के यह हैं मेधाव
हर्षिका गंगवावर, बीए, एलबीएस ग्रुप आफ एजुकेशन आफ मैनेजमेंट कालेज बरेली
मैत्रीय गुप्ता, बीसीए, श्री कृष्णा इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट साइंस, चंदौसी
अदिति वर्मा, बीकाम कंप्यूटर, रीजनल कालेज आफ प्रोफेशनल स्टडीज एंड रिसर्च, बरेलीबी
इकरा वसी, बीकाम आनर्स, स्वामी सुखदेवानंद महाविद्यालय, शाहजहांपु
आयुष वर्मा, बीकाम फाइनेंस, स्वामी सुखदेवानंद महाविद्यालय, शाहजहांपुर
अपार मेहरोत्रा, बीकाम तृतीय वर्ष, बरेली कालेज, बरेली
महिमा मारवाणी, बीडीएस, कोठीवाल डेंटल कालेज, मुरादाबाद
शुभी रस्तोगी, बीएड द्वितीय वर्ष, शाफी डिग्री कालेज, पीलीभीत
वाचस्पति, बीएलएड, चतुर्थ वर्ष, जमुना प्रसाद मेमोरियल कालेज, बरेली
सृष्टि चौधरी, बीएड, फैकल्टी आफ एजुकेशन एंड एलाइड साइंस विश्वविद्यालय कैंपस, बरे
गौरव पांडेय, बीएचएमसीटी, रुविवि कैंपस, बरेली
दिव्यानी सिंह, बीपीएड, रुक्मणी महाविद्यालय लोधीपुर राजपूत, मुरादाबाद
दामिनी सिंह, बीफार्मा, फैक्ल्टी आफ फार्मेसी यूनिवर्सिटी, बरेली
निशिता गुप्ता, बरेली
सत्यम जैन, बिजनौर,
दिया अग्रवाल, पीलीभीत
यशस्वी, बिजनौर
प्रांजली, बिजनौर
मरियम बी, रामपुर
श्रेया, बरेली
रवि गिरि, बरेली,