

RGAन्यूज़
कागारौल में शुक्रवार सुबह-सुबह खेत में मिला अधजला शव स्वजन ने की शिनाख्त। मृतक चौकीदार लक्ष्मण चाहर नगला जयराम में स्थित बीआर पब्लिक स्कूल में चार वर्ष से चौकीदारी कर रहे थे। स्कूल का मुख्य गेट अंदर से बंद मिला जबकि छोटे गेट पर लगी थी
शुक्रवार सुबह कागारौल में हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया है।
कागारौल थाना क्षेत्र के नगला परमाल निवासी 55 वर्षीय चौकीदार लक्ष्मण सिंह की गुरुवार रात को हत्या कर दी गई। उनका अधजला शव शुक्रवार सुबह खेत में पड़ा मिला। इसके बाद स्वजन ने हत्या का शव जलाने का आरोप लगाया है। घटना को लेकर स्वजन में आक्राेश है। ग्रामीणों ने अवरोधक डालकर सड़क पर जाम लगा दिया है। पुलिस समझाने का प्रयास कर रही है।
नगला परमाल निवासी लक्ष्मण चाहर नगला जयराम में स्थित बीआर पब्लिक स्कूल में चार वर्ष से चौकीदारी कर रहे थे। स्वजन ने बताया कि गुरुवार रात को घर से खाना खाने के बाद वे स्कूल में सोने के लिए चले गए थे। इसके बाद से परिवार के लोगों से उनकी बात नहीं हुई। सुबह लक्ष्मण का शव स्कूल के पास ही खेत में अधजली अवस्था में मिला। ग्रामीणों ने स्वजन को सूचना दे दी। इसके बाद परिवार के लोग और पुलिस वहां पहुंच गई। स्वजन ने किसी से भी रंजिश होने से इन्कार किया है। उनका कहना है कि लक्ष्मण चौकीदारी करते थे। उनकी किसी से रंजिश नहीं थी और न कभी किसी से झगड़ा हुआ। जानकारी मिलते ही एसपी पश्चिम सत्यजीत गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए। स्कूल से करीब पचास मीटर की दूरी पर ही खेत में शव मिला है। स्कूल का मुख्य गेट अंदर से बंद मिला है। पीछे के छोटे गेट की बाहर से कुंडी लगी थी। इसलिए पुलिस को आशंका है कि रात में चौकीदार को स्कूल से बाहर निकालकर हत्या की गई। उसके बाद पहचान छिपाने के उद्देश्य से हत्यारोपितों ने शव को जलाने की कोशिश की है। आग लगने के बाद वे छोड़कर भाग गए होंगे। बेटे आकाश ने पिता के हत्यारोपितों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है।