RGA न्यूज: रामनवमी के उपलक्ष में श्री शिरडी साईं मंदिर में कार्यक्रम

Praveen Upadhayay's picture

श्री शिरडी साईं सर्बदेव मंदिर आनंद आश्रम रोड़ श्यामगंज बरेली में आज श्रीरामनवमी के उपलक्ष्य में श्रीराम जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया  एवं श्री साईं नाथ का पूजन हबन ब महाभिशेक के बाद बिसाल भंडारे का आयोजन किया गया पंडित सुशील कुमार पाठक ने आज पूजन हबन ब महाभिशेक वैदिक मंत्रों के साथ करबाया मुख्य यजमान सुशील अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नीश्रीमती माधबी अग्रवाल रहीं कार्यक्रम का आयोजन मंदिर की तरफ से किया गया 
कार्यक्रम इस प्रकार रहा 
प्रातः 7 बजे कांकड आरती 
प्रातः 8 पूजन हबन 
प्रातः 10 बजे साईं बाबा का महाभिशेक 
दोपहर 12 बजे श्रीराम जन्मोत्सव के बाद 
मध्याह्न आरती के साथ भंडारे का आयोजन किया गया जो सायं बजे तक चला उसके प्रसाद बितरण किया गया 
सायं 06-30 धूप आरती एवं रात्रि 9 बजे 
शयनारती की गई भंडारे में नगर बिधायक डाक्टर अरुण कुमार जी एवं अनिल कुमार सक्सेना उपनिदेशक सूचना एक के दुबे जी शिब मोहन माहेश्वरी पंडित इन्द्रदेव त्रिवेदी जी बिसाल शर्मा जी सचिव पाठक  त्रिभुबन शर्मा जी गजेन्द्र पांडे जी सुरेन्द्र शर्मा जी ऊषा शर्मा जी हरि ऊँ गौतम जी  सीतू राजपूत दीपाली अग्रवाल सपना संटोरिया बिक्की भगवान दास आदि हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया । 
सादर 
पंडित सुशील कुमार पाठक सरबराकार श्री शिरडी साईं सेवा ट्रस्ट बरेली ने सभी का धन्यवाद अदा किया

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.