

RGAन्यूज़
RRB NTPC Protest इंटरनेट मीडिया पर 28 जनवरी को महा आंदोलन का एक पोस्टर वायरल है। कुछ स्थानों पर पोस्टर भी चस्पा किए गए हैं। एहतियातन सभी रेलवे स्टेशनों पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। रेलवे ट्रैक को भी सुरक्षित रखने के लिए टीम पेट्रोलिंग भी कर
इस वायरल पोस्टर की वजह से रेलवे सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर किया गया है
प्रयागराज,। रेलवे एनटीपीसी सीबीटी वन के रिजल्ट व ग्रुप डी परीक्षा में किए गए बदलाव को लेकर चल रहे हंगामे व बवाल के बीच रेलवे स्टेशनों पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। दरअसल इंटरनेट मीडिया पर 28 जनवरी को महा आंदोलन का एक पोस्टर वायरल है। साथ ही कुछ स्थानों पर पोस्टर भी चस्पा किए गए हैं। जिसकी वजह से एहतियातन सभी रेलवे स्टेशनों पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही रेलवे स्टेशन के आस पास रेलवे ट्रैक को भी सुरक्षित रखने व निगरानी रखने के लिए जीआरपी, पुलिस व आरपीएफ की टीम पेट्रोलिंग भी कर रही है। आशंका है कि कुछ उपद्रवी स्टेशन या आसपास रेलवे ट्रैक पर हंगामा कर सकते हैं इसलिए सुरक्षा बल सतर्क हैं।