कांग्रेस पार्टी की ओर से घोषित प्रत्याशियों ने अपने पर्चे दाखिल किए

Praveen Upadhayay's picture

‌                 प्रकाशनार्थ
बरेली आज कांग्रेस पार्टी की ओर से घोषित प्रत्याशियों ने अपने पर्चे दाखिल किए जिसमें बहेड़ी विधानसभा से संतोष भारती, आंवला विधानसभा से ओमवीर यादव ,फरीदपुर विधानसभा से विशाल सागर, शहर विधानसभा से कृष्ण कांत शर्मा, कैंट विधानसभा से हाजी इस्लाम बब्बू ने पर्चे दाखिल किए ।

जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव/ मीडिया प्रभारी जिया उर रहमान ने बताया सभी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पूरे उत्साह से चौकी चौराहा स्थित सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में पहुंचे और वही से अपने साथियों और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के साथ पर्चा दाखिल करने पहुंचे ।

बहेड़ी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी संतोष भारती मोटरसाइकिल से पर्चा दाखिल करने पहुंचे ।

जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा एडवोकेट ने सभी प्रत्याशियों की सहायता करी और सभी के परचे चैक करे और पूरी मुस्तैदी के साथ वह पूरे समय कलेक्ट्रेट पर डटे रहें उनकी सहायता के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव जिया उर रहमान, जिला कोषाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट लगातार कलेक्ट्रेट पर पूरे समय उपस्थित रहे ।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा की कांग्रेस पार्टी की ओर से बरेली जिले में घोषित सभी 9 विधानसभाओं से प्रत्याशियों ने अपने पर्चे दाखिल कर दिए हैं और आज जिद उत्साह के साथ प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पर्चा दाखिल करने आए उससे ऐसा लग रहा है कि पूरे जिले में कांग्रेस का परचम लहराने वाला है उन्होंने कहा पिछले 2 सालों से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेसका हर कार्यकर्ता पूरी मेहनत और लगन के साथ लगा हुआ था प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से कार्यकर्ताओं की पूरी टीम तैयार की गई है जिसका लाभ अब हमें इस वर्चुअल चुनाव में मिलेगा हमारे कार्यकर्ता हर ब्लॉक और तहसील में अपने अपने ग्रुप में लोगों से जूम मीटिंग के माध्यम से कांग्रेस पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार कर रहे हैं निश्चित ही इस होने जा रहे चुनावों में कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है ।

उपस्थित कांग्रेस जनों में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जनपद बरेली प्रभारी जितेंद्र कश्यप, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा एडवोकेट, जिला महासचिव जिया उर रहमान ,जिला कोषाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट उपस्थित रहे ‌।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.