

RGAन्यूज़
आगरा के जगदीशपुरा इलाके में रहने वाले ठेकेदार का डेबिट कार्ड उनकी जेब में था। इसी दौरान मोबाइल पर आए मैसेज को चेक किया तो उनके खाते से दार्जिलिंग में एटीएम से 80 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं। पीडि़त ने साइबर सेल में शिकायत की है
साइबर शातिरों ने आगरा के व्यापारी के डेबिट कार्ड से दार्जिलिंग में नकद निकासी कर ली।
आगरा, डिजिटल दुनिया में कुछ भी संभव है। जहां तकनीक सहूलियत दे रही है, वहीं शातिरों की वजह से आफत भी लाई है। आगरा के जगदीशपुरा इलाके में रहने वाले ठेकेदार का डेबिट कार्ड उनकी जेब में था। इसी दौरान मोबाइल पर आए मैसेज को चेक किया तो पता चला कि उनके खाते से दार्जिलिंग में एटीएम से 80 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं। मामले में थाने व साइबर सेल में शिकायत
जगदीशपुरा की आवास विकास कालोनी सेक्टर आठ निवासी रतनलाल शर्मा ठेकेदारी करते हैं। रतनलाल ने बताया कि 19 जनवरी की दोपहर में उनके मोबाइल पर पांच मिनट के अंतराल में आठ मैसेज आए। जिसे चेक किया तो उनके हाेश उड़ गए। किसी ने उनके खाते से आठ बार में 10-10 हजार रुपये निकाले थे। जबकि उनका डेबिट कार्ड उनकी जेब में रखा हुआ था। वह सीधे बैंक पहुंचे, स्टाफ को इसकी जानकार दी। उसने एटीएम को ब्लाक किया। बैंक से जानकारी करने पर पता चला कि रकम दार्जिलिंग में निकाली गई है। जबकि एटीएम उनके पास में था। पीड़ित ने जगदीशपुरा थाने व साइबर सेल में शिकायत की है।