बरेली मण्डल मीडिया रिप्रेजेंटेटिव जियाउर रहमान का हुआ भव्य स्वागत

Praveen Upadhayay's picture

‌                
बरेली आज जिला कांग्रेस कमेटी के शाहमतगज चौराहा स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर नव नियुक्त उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी बरेली मण्डल मीडिया रिप्रेजेंटेटिव जिया उर रहमान, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राजेंद्र सागर का उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जनपद बरेली प्रभारी जितेंद्र कश्यप और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकताओं ने फ़ूल मालाऐ पहना कर ज़ोरदार स्वागत किया ।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जनपद बरेली प्रभारी जितेंद्र कश्यप ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में संगठन की ताकत के साथ हर जिले में खड़ा हो रहा कर्मठ और जुझारू, निष्ठावान, सक्रिय कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया जा रहा और निश्चित ही आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है ।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि काग्रेस पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो अपने कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान देती है कार्यकर्ता पार्टी का एक मजबूत स्तंभ होता है आज काग्रेस पार्टी का संगठन लगातार बढ़ता जा रहा है आज ग्राम स्तर तक कांग्रेस पार्टी का पदाधिकारी मौजूद है निश्चित ही होने जा रहे विधानसभा चुनावों में हमें इसका बड़ा लाभ मिलेगा ।

उपस्थित कांग्रेस जनों में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला कोषाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट, मुस्तफा , हाजी सुल्ताना , केहरी सिंह मौर्य , डॉ दत्त राम गंगवार आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.