![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News लखनऊ
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर आयोजित किसान दिवस के उपलक्ष में रविवार को राजधानी लखनऊ में प्रदेश भर के 33 किसानों को सम्मानित किया गया। रबी एवं खरीफ की अलग-अलग फसलों की उत्पादकता में कीर्तिमान स्थापित करने वाले इन किसानों में 10 कृषकों को प्रथम पुरस्कार दिया गया जबकि 11 कृषक द्वितीय पुरस्कारों से नवाजे गए 9 किसानों को तृतीय पुरस्कार मिला जबकि तीन महिला कृषक भी पुरस्कृत की गई। विधान भवन के प्रांगण में स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समीप आयोजित इस किसान सम्मान समारोह में प्रथम पुरस्कार पाने वाले 10 किसानों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं राज्यपाल राम नाईक ने एक-एक लाख रुपए के चेक देकर सम्मानित किया शेष द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार पाने वाले किसानों को कृषि मंत्री एवं कृषि राज्य मंत्री की ओर से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा किसान नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का बहुत बड़ा योगदान किसानों के स्वालंबन में रहा है। उन्होंने किसानों के लिए ना केवल सड़कों पर आंदोलन किया था और किसानों को भू-राजस्व दिलाने में अपनी हम भूमिका अदा की थी। कहा, राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास की स्थापना में चौधरी साहब की बड़ीभूमिका थी।