![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220201-WA0047.jpg)
RGA न्यूज़ समाचार
बरेली आज बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा यह बजट पूरी तरह से चुनावी बजट है बजट के माध्यम से लोगों को एक बार फिर सपने दिखाए गए हैं किसानों की पुरानी मांगे तो अभी तक पूरी नहीं हो पाई उसके बाद भी फिर से बड़ी-बड़ी घोषणाएं किसानों के लिए इस बजट में करके उनको भ्रमित किया जा रहा है लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी की सरकार में जो वित्त मंत्री हैं वह आज तक दूसरे लोगों का बनाया हुआ बजट पेश करती हैं ।
केंद्र और उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकारें है जिस उम्मीद से लोगों ने भाजपा की सरकारें बनाई आज वह सभी लोग इन सरकारों और उसकी नीतियों से त्रस्त है ।
यह बजट किसान महिला युवा व्यापारी वर्ग का विरोधी बजट है इस बजट में इन वर्गों का कोई भी ध्यान नहीं रखा गया है आम आदमी जो महंगाई की मार से परेशान था उसके लिए इस बजट में कुछ भी नहीं है मध्यवर्ग के लोगों को सरकार से बहुत उम्मीदें थी की टैक्स में उनको रियायत मिलेगी लेकिन सरकार ने इस दिशा में कुछ भी नहीं किया इस बजट के माध्यम से सिर्फ सरकार ने अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने का काम किया है कारपोरेट टैक्स जो 18% था उसको घटाकर 15% कर दिया गया है जो इस बात का सबूत है कि यह सरकार सिर्फ पूंजीपतियों उद्योगपतियों का ध्यान रखना चाहती है । बेरोजगार नौजवानों को पिछले कई सालों से नौकरी देने का वादा किया जा रहा है लेकिन आज तक वह खोखला साबित हुआ है ।