![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220201-WA0049.jpg)
RGA न्यूज़ बरेली
बरेली:- आज शाहमतगज चौराहा स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के जिला कार्यालय पर दिल्ली प्रदेश कमेटी की एग्जीक्यूटिव मेम्बर और 118 बहेड़ी विधानसभा की प्रभारी कैप्टन रमा आर्य का जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया ।
बहेड़ी विधानसभा प्रभारी कैप्टन रमा आर्या ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में यह चुनाव लड़ा जा रहा है पार्टी पूरी ताकत के साथ अपने प्रत्याशियों को लड़ा रही है किसी भी प्रत्याशी को कोई भी समस्या ना आए उसके लिए हर विधानसभा में प्रभारी बनाए गए हैं और पूरे समय तक मैं इस विधानसभा में प्रत्याशी के समर्थन में लोगों से डोर टू डोर जाकर मिलूंगी और पूरे समय तक यहीं पर रुकूंगी और श्रीमती प्रियंका गांधी जी की प्रतिज्ञाओ से लोगों को अवगत कराया जाएगा जिस तरह से उन्होंने पहली प्रतिज्ञा महिलाओं को 40% टिकट देकर पूरी करी उससे प्रदेश की जनता में उनके प्रति विश्वास बढ़ा है ।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा की पार्टी और संगठन पूरी मजबूती से हर प्रत्याशी के साथ काम कर रहा है जिला पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दे दी गई हैं ब्लॉक अध्यक्षों से लेकर न्याय पंचायत के अध्यक्षों सभी अपने-अपने क्षेत्रों में अपनी जिम्मेदारियों को पूरी तरह से निभा रहे हैं और निश्चित ही बहुत अच्छे परिणाम सामने आएंगे ।
स्वागत करने वालों में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जिला प्रभारी जितेंद्र कश्यप, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला महासचिव/मण्डल मीडिया रिप्रेजेंटेटिव जिया उर रहमान ,जिला प्रवक्ता राजेंद्र सागर, पी सी सी सदस्य मुकेश वाल्मीकि, जिला महासचिव सुरेश बाबू बाल्मीकि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।